सिहोरा में 8 गोरखपुर,लार्डगंज,गढ़ा में तीन दुकानदारों पर 188 की कार्यवाही
जबलपुर :कोरोना गाइडलाइन का उलंघन करने वाले 11 दुकानदारों के खिलाप पुलिस ने 188 की कार्यवाही की है, जिसमें आज दोपहर तक सिहोरा में 8 गोरखपुर,लार्डगंज,गढ़ा में तीन दुकानदारों के खिलाप 188 की कार्यवाही की गई है,
आदेश का उल्लंघन करने पर की गई कार्यवाही
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहला मामलाथाना गोरखपुर का है जहाँ पर आज दिनांक 11-5-21 की सुवह लगभग 8-45 बजे त्रिवेणी स्कूल के पीछे आशीष किराना दुकान का संचालक जितेन्द्र गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी हाथीताल कालोनी अपनी किराना दुकान संचालित करते मिला।
दूसरा मामला,थाना लार्डगंज में आज दिनांक 11-5-21 की सुवह लगभग 9-30 बजे मालवीय चौक अंजूमन स्कूल के सामने चाय के ठेले का संचालक लटोरी कुर्मी उम्र 52 वर्ष निवासी कल्याण मंदिर के पास लार्डगंज का अपना चाय का ठेला संचालित करते मिला।
तीसरा मामला ,थाना गढ़ा में आज दिनांक 11-5-21 की सुवह लगभग 8-40 बजे बेदराना मोहल्ला में दूध डेयरी की आड़ में किराना का सामान विक्रय करने वाला संचालक कुंदन कुमार सहाय उम्र 40 वर्ष निवासी संजीवनीनगर का किराना सामान बेचते पाया गया।
सिहोरा में आठ दुकानदारों के खिलाप की गई कार्यवाही
तो वहीँ थाना सिहोरा में दिनांक 10-5-21 की रात मे मुख्य नगर पालिका सिहोरा सी.एम.ओ. श्रीमती जयश्री चौहान ने लिखित शिकायत की कि दिनांक 10-5-21 की प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान 3 बजे से 6 बजे के दौरान पाया गया सिहोरा सब्जी मंडी में मोहम्मद पप्पू निवासी आजाद चौक सिहोरा द्वारा फट्टा बिछाकर सब्जी का विक्रय किया जा रहा था एवं लगभग 38 लोगों की भीड़ थी ।इसी प्रकार गोरेलाल जायसवाल निवासी कटरा मोहल्ला सिहोरा द्वारा फट्टा बिछाकर सब्जी का विक्रय किया जा रहा था एवं लगभग 81 लोगों की भीड़ थी ।इसी प्रकार गुड्डा जायसवाल निवासी कटरा सिहोरा फट्टा बिछाकर सब्जी का विक्रय किया जा रहा था एवं लगभग 83 लोगों की भीड़ थी ।इसी प्रकार अनवर निवासी आजाद चौक सिहोरा द्वारा फट्टा बिछाकर सब्जी का विक्रय किया जा रहा था एवं लगभग 70 लोगों की भीड़ थी शिकायत पर धारा 188 भादवि एवं 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।इसी प्रकार श्रीमती किरण बर्मन निवासी वार्ड नम्बर 5 सिहोरा द्वारा फट्टा बिछाकर सब्जी का विक्रय किया जा रहा था एवं लगभग 57 लोगों की भीड़ थी ।इसी प्रकार श्रीमती नज्जो बी निवासी वार्ड नम्बर 4 सिहोरा द्वारा फट्टा बिछाकर सब्जी का विक्रय किया जा रहा था एवं लगभग 21 लोगों की भीड़ थी ।इसी प्रकार इसराल खान निवासी वार्ड नम्बर 5 सिहोरा द्वारा फट्टा बिछाकर सब्जी का विक्रय किया जा रहा था एवं लगभग 51 लोगों की भीड़ थी ।इसी प्रकार जावेद खान निवासी वार्ड नम्बर 5 सिहोरा का सब्जी मण्डी में आटो खडा कर लोगों से विवाद कर रहा था एवं लगभग 40 लोगों की भीड़ थी उपरोक्त सभी के द्वारा आदेश का उल्लंधन करना पाया जाने पर शिकायत पर सभी के विरूद्ध प्रथक-‘प्रथक धारा 188 भादवि एवं 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी