गरीब तबके के लोगो को रहने मिलेगा स्वयं का पक्का आशियाना
कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): गरीब तबके के लोगो को झुग्गी-झोपड़ी से निजात मिलेगी और रहने के लिए स्वयं का पक्का आशियाना मिलेगा।प्रधानमंत्री आवास योजना की ही तर्ज पर प्रदेश की राज्य सरकार मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना 17 सितंबर से शुरू करने जा रही है।इसे लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए है।जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए पात्र परिवारों की लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना का लाभ पाने वालों को ये तीन नियमो के तहत पात्र माना जायेगा।बहोरीबंद जनपद के पीएम आवास योजना के ब्लॉक समन्वयक अखिलेश वर्मा ने बताया कि पीएम आवास योजना से वंचित रह गई महिलाओं को लाडली बहना आवास योजना के तहत घर का लाभ मिलेगा।जिसके तहत पीएम आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस और पोर्टल पर पंजीकृत 3,78,662 परिवार जो भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर स्वत: रिजेक्ट हुए हैं। भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूट गए है।साथ ही ऐसे परिवार जो सामाजिक आर्थिक और जानिगत जनगणना 2011 और आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं है, तथा उन्हें केंद्र अथवा राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।ये मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया कर सकते है
पीएम आवास योजना के तहत बने 20 हजार आवास-
ब्लॉक समन्वयक अखिलेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना वर्ष 2016 मैं शुरू हुई थी।
जबसे से लेकर अब तक बहोरीबंद जनपद को 21 हजार 548 आवास बनाने का लक्ष्य मिला।लक्ष्य के तहत अब तक 20 हजार 546 पीएम आवास बनकर तैयार हो गए।
फार्म भरने की प्रक्रिया
बहोरीबंद जनपद पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने बताया कि 17 सितंबर रविवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना की शुरुआत राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत से आवेदन फार्म उपलब्ध करवाए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता, लाडली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक देना होगा। फार्म ग्राम पंचायत में ही जमा किए जाएंगे। आवेदकों को सचिव/ रोजगार सहायक द्वारा पावती दी जाएगी। ये फॉर्म 17 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच भरे जाएंगे।इस संबंध मे बहोरीबंद जनपद की सभी 79 ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है। एक हफ्ते में आवेदन की जानकारी जिला पंचायत में जमा करानी होगी, जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी भरे गए फॉर्मों की जांच करेंगे। फॉर्म स्वीकृत होने के बाद योजना का लाभ लिया जा सकेगा।