बड़ी खबरमध्य प्रदेश

87 दुकानदारों के खिलाप पुलिस ने किया मामला दर्ज 



जबलपुर :कोरोना गाइडलाईन का पालन करवाने जबलपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज शाम 6 बजे तक लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन कर किराना दुकान, कपड़ा दुकान, चाय दुकान आदि खोलने वाले 87 दुकानदारों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियेंा एवं थाना प्रभारियों को लाकडाउन का कडाई से पालन कराने हेतु आदेशित किया गया है, आदेश के परिपालन में आज दिनाॅक 6-5-21 को शाम 6 बजे तक 87 दुकानदारों के विरूद्ध धारा 188,269,270 भादवि एवं आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 के तहत कार्यवाही की गयी है।

इन थाना क्षेत्रों में की गई कार्यवाही,

थाना कोतवाली में आज दिनंाक 6-5-21 को निवाड़गंज में किराना दुकान का संचालक ऋषभ जेैन उम्र 48 वर्ष निवासी एसबीआई कालोनी उखरी एंव छोटा फुहारा में प्रहलाद किराना दुकान के बाजू में सब्जी की दुकान का संचालक केामल सोनकर उम्र 50 वर्ष निवासी दुर्गाचैक भानतलैया हनुमानताल एवं एवं मुकादमगंज के पास अगरबत्ती दुकान का संचालक भागचंद टेकचंदानी उम्र 51 वर्ष निवासी सुखसागर ग्वारीघाट एवं संगम कालोनी उखरी में शगुन किराना स्टोर्स का संचालक गोपाल सुनेजा उम्र 52 वर्ष निवासी प्रेमसागर मदनमहल एंव दमोहनाका में राम किराना दुकान का संचालक अंशुल साहू उम्र 27 वर्ष निवासी दमोहनाका, अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।
थाना भेड़ाघाट में आज दिनंाक 6-5-21 की ग्राम सहजपुर में आटो पाटर्स की दुकान का संचालक शुभम पटैल उम्र 27 वर्ष निवासी सहजपुर भेड़ाघाट बिना मास्क लगाये अपनी दुकान संचालित करते मिला एंव वाईपास रोड के किनारे मंीरगंज भेड़ाघाट में किराना दुकान का संचालक अभिषेक साहू उम्र 21 वर्ष निवासी मीरगंज एवं झिन्ना मौहल्ला मीरगंज में सैलून की दुकान का संचालक राजू सेन उम्र 29 वर्ष निवासी झिन्ना मौहल्ला मीरगंज एंव तेवर में किराना दुकान का संचालक विमलेश साहू उम्र 28 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के पास तेवर एवं तेवर में किराना दुकान का संचालक महेश साहू उम्र 52 वर्ष निवासी तेवर एवं अंधमुख वाईपास के पास पिण्डरई में किराना दुकान का संचालक शैलेष चैरसिया उम्र 55 वर्ष निवासी अंधमुख वाइपास पिण्डरई एवं एवं तेवर वाईपास में किराना दुकान का संचालक शेख रमजान उम्र 40 वर्ष निवासी तेवर भेड़ाघाट, अपनी अपनी दुकान संचालित करते मिले।
थाना बरगी में आज दिनंाक 6-5-21 की पीपल छाया बरगी में कपडे़ की दुकान का संचालक आनंद साहू उम्र 32 वर्ष निवासी दौड़ा, बरगी का अपनी दुकान खोले मिला।
थाना घमापुर में आज दिनंाक 6-5-21 को चुंगी चैकी में गगन गारमेण्टस कपडा दुकान का संचालक महेश थदानी उम्र 40 वर्ष निवासी द्वारका नगर घमापुर अपनी दुकान खोले मिला।
थाना रांझी में आज दिंनाक 6-5-21 की दोपहर में दिगम्बर किराना दुकान का संचालक अनिल कुमार जैन उम्र 59 वर्ष निवासी श्यामलाल काम्पलेक्स मेनरोड रांझी का अपनी दुकान खोले मिला।
थाना मझौली में आज दिनंाक 6-5-21 की दोपहर में बचैया तिराहा छोटू चैधरी उम्र 20 वर्ष निवासी मझौली बिना मास्क के घूमते मिला।
थाना हनुमानताल में आज दिनंाक 6-5-21 को प्रेमसागर में किराना दुकान का संचालक निखिल राय उम्र 36 वर्ष निवासी प्रेमसागर का अपनी दुकान संचालित करते मिला।
थाना गढ़ा में आज दिनंाक 6-5-21 को मेडिकल काॅलेज के सामने भजनलाल खेमचंद किराना स्टोर का संचालक भजनलाल असरानी उम्र 61 वर्ष निवासी मेडिकल काॅलेज के सामने अपनी दुकान संचालित करते मिला। एवं गढ़ा बजार मे मनीष डेªसेस कपड़े की दुकान का संचालक मनीष जैन उम्र 48 वर्ष निवासी गढा बजार एवं झण्डा चैक पुरवा में अभिषक बर्मन अपनी किराना दुकान एवं दसमेश द्वार में क्वालिटी कलेक्शन दुकान का संचालक अपनी दुकान संचालित करते मिला।
थाना सिहोरा में आज दिनंाक 6-5-21 को नया बस स्टैण्ड में मोनू बर्मन उम्र 32 वर्ष अपनी मोटर सायकिल में पीछे तरफ समोसा रखकर बेचते मिला तथा पठानी मोहल्ला में विनय असाटी उम्र 50 वर्ष निवासी पठानी मौहल्ला का अपनी किराना दुकान संचालित करते मिला
थाना अधारताल में आज दिनंाक 6-5-21 को इमलिया में दोपहर 12-15 बजे दिनेश गुप्ता अपनी दूध की दुकान, पटेल नगर महाराजपुर में प्रातः 10-15 बजे श्री डेरी का संचालक योगेश राजपूत एवं सुबह 9-15 बजे आनंद नगर में वीरेन्द्र डेरी का संचालक पियूष दुबे निवासी रामनगर के अपनी अपनी डेरी संचालित करते मिले तथा महाराजपुर पटेल नगर में ओमप्रकाश प्रजापति एवं रोहन खत्री एवं ऋषि नगर में मुकेश कुमार साहू अपनी किराना दुकान एवं करोंदा नाला में विनोद चैरसिया अपनी चाय की दुकान खोले मिले।
थाना पनागर में आज दिनंाक 6-5-21 को फूटाताल मेन रोड पर रंजीत बर्मन चाय की दुकान, अनिल कुमार अपनी किराना दुकान, मेन रोड पनागर में राकेश कुमार जैन एवं मनोज कुमार रहेजा अपनी अपनी किराना दुकान संचालित करते मिला।
थाना बरेला में आज दिनंाक 6-5-21 को दोपहर 1 बजे बस स्टैण्ड के पास गोपाल बरकडे डेरी खोले मिला।
थाना गोरखपुर में आज दिनंाक 6-5-21 को एमपीईबी रामपुर में प्रवीण पटेल अपनी संाची कार्नर की दुकान, पंचायती अखाडा के पास राजेन्द्र केशरवानी अपनी किराना दुकान, तथा सुबह 10-40 बजे लोधी मोहल्ला के पास केशरवानी डेरी का संचालक फूलचंद केशरवानी अपनी डेरी संचालित करते मिला।
थाना बरगी में आज दिनंाक 6-5-21 को स्टेशन रोड बरगी में संजू साहू अपनी आटा चक्की संचालित करते मिला।
थाना खितौला में आज दिनंाक 6-5-21 को ग्राम हरगढ में तेजीलाल बर्मन सकरी मोहल्ला का चायपान की दुकान संचालित करते मिला।
थाना विजय नगर में आज दिनंाक 6-5-21 को बीएसएनएल आफिस के पास राजकुमार श्रीपाल वाहन क्रमंाक एमपी 20 जी ए 9218 में टीन लोड कर बिना मास्क लगाये मिला, एवं कृषि उपज मण्डी के पस साई क्रृपा कृषिकेन्द्र का संचालक सत्यपाल पटेल एवं शाम 4-15 बजे शिवनगर में आनंद डेरी का संचालक डेरी से नमकीन चिप्स आदि बेचते मिला तथा दीनदयाल चैक पर बडकुल होटल का संचालक बिना मास्क लगाये होटल संचालित करते मिला।
इसी प्रकार थाना लार्डगंज में 3 दुकानदार, ओमती में 3 दुकानदार, बेलबाग एवं सिविल लाईन में 2-2 दुकानदार, गोहलपुर में 9 दुकानदार, थाना संजीवनी नगर में 3 दुकानदार, थाना कैंट में 4 दुकानदार, थाना गोराबाजार में 7 दुकानदार, शहपुरा में 1 दुकानदार,, अपनी-अपनी दुकान खोलकर संचालित करते मिले।
उपरोक्त सभी दुकानदारों के द्वारा आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर सभी के विरूद्ध धारा 188,269,270 भादवि एवं आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 के तहत कार्यवाही की गयी है।

शेयर करें: