रात में घर से टहलने निकले युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर : एक युवक जो की अपने पिता से यह कहकर गया था की वह टहलने जा रहा है लेकिन जब घर लौटा तो शव बनकर माता पिता का सहारा अब इस दुनिया मे नहीं रहा पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है ,
धारदार हथियार से युवक की हत्या
मामला तिलवारा थाना क्षेत्र का है जहाँ पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 10-2-21 की रात्रि में कबीरमठ क्रेसर बस्ती तिलवारा से एक घायल व्यक्ति को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज ले जाये जाने की सूचना पर मेडिकल कॅालेज पहुची पुलिस को सरवनदास बैरागी उम्र 48 वर्ष निवासी कबीरमठ क्रेसर बस्ती ने बताया कि दिनांक 10-2-21 को उसका छोटा बेटा अजय बैरागी फर्नीचर का काम करके अपने बड़े भाई मनोज बैरागी के पास से रात लगभग 8 बजे घर आया उस समय वह भी अपने घर पर था अजय बैरागी उससे कहने लगा कि घूमकर आता हूॅ, एैसा कहते हुये टिफिन रखकर घर से चला गया, अजय के घर से जाने के लगभग 2 घंटे बाद प्यारेलाल मरावी एवं दिनेश मरावी उसके घर आकर बताये कि तुम्हारा लड़का अजय लहुलुहान हमारे के घर के सामने पड़ा है जानकारी मिलने पर वह प्यारेलाल मरावी के घर के पास तुरंत पहुंचा उसके पीछे-पीछे उसका बड़ा बेटा संजय एवं धर्मेन्द्र विश्वकर्मा भी आ गये उसने एवं उसके साथ वालों ने देखा कि अजय लहुलुहान बेहोशी हालत में पड़ा था, अजय के सिर एवं चेहरे में धारदार हथियार एवं पत्थर से चोट पहुचायी गयी थी काफी खून बह रहा था, अजय बैरागी को तुरंत मोटर सायकल से मेडिकल कॉलेज जबलपुर लेकर पहुंचे, जहॉ डाक्टर ने चैक कर उसके बेटे अजय बैरागी उम्र 22 वर्ष को मृत घोषित कर दिया, उसके बेटे अजय बैरागी की रात लगभग 8 बजे से 10 बजे रात के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार एवं पत्थर से चोट पहुंचाकर हत्या कर दी है। सूचना पर पहुचीं
पुलिस ने अधिकरियों एवं एफएसएल टीम की उपस्थति मे पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीँ पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चौहान के मार्गदर्शन में द्वारा थाना प्रभारी तिलवारा सतीष पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी