गोसलपुर में पुलिस की कच्ची पर कार्यवाही,ग्राहक के इंतजार में था पहुँच गई पुलिस
जबलपुर:कच्ची व अवैध शराब बनाकर तस्करी करते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस द्वारा यह कार्यवाही तब की गई जब आरोपी कच्ची शराब की तस्करी करने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था ,
ग्राहक की जगह पहुँच गई पुलिस,
टी आई गोसलपुर संजय भल्लावी ने बताया की 17/1/21 को थाना गोसलपुर में उपनिरीक्षक पुष्कर मिश्रा हमराह स्टाफ के जुर्म जरायमअपराध पतासाजी हेतु रवाना हुए थे जो बरनू तिराहा पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर नर्सरी के पास ग्राम धमकी का बादल कुछबंधिया पिता बदरी कुछबंधिया उम्र 19 साल का अत्यधिक मात्रा में हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब लिए बेचने की फिराक में खड़ा है जो की मुखबिर सूचना पर रेट कार्रवाई की गई जिसमें मुखबिर के बताए स्थान पर एक व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब लिए खड़ा था जो पुलिस को देख कर बांस की झाड़ियों के पीछे से भागने का प्रयास कियाजिसे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम बादल कुछ बंधिया पिता बद्री कुछ बंधिया उम्र 19 साल निवासी ग्राम धमकी थाना गोसलपुर का होना बताया आरोपी के कब्जे से चार प्लास्टिक के गुम्मो में ,,(प्रत्येक में 15 15 लीटर) कुल 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रमाणित पाए जाने से अपराध क्रमांक 30/21 कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्रवाई में पुलिस टीम उपनिरीक्षक पुष्कर मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक विनोद बागरी आरक्षक 1893 पूर्णचंद्र अल्डक आरक्षक 598 नेमचंद मार्को आरक्षक अवधेश सैनिक 514 शिव कुमार दुबे की उल्लेखनीय भूमिका रही