जबलपुर के गुमशुदा युवक को गुजरात से खोज लाई पुलिस
जबलपुर:जबलपुर के गुमशुदा युवक की तलाश में गुजरात पहुँची पुलिस टीम ने खोज कर उसे परिजनों के हवाले किया,युवक शहर के थाना मदन महल क्षेत्र का है जो की मानसिक रूप से विक्षिप्त है ,
फरवरी 2020 से था लापता ,
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मदन महल में दिनांक 12-08-2020 को शकुन श्रीपाल उम्र 43 वर्ष निवासी शिवनगर, थाना मदन महल ने सूचना दी थी कि उसका बेटा सूरज श्रीपाल उम्र 22 वर्ष जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है दिनांक 26-02-2020 को घर से बिना बताए कहीं चला गया है जो अब तक वापस नहीं आया है सूचना पर थाना मदन महल में गुम इंसान क्रमांक 27/2020 कायम कर जांच में लिया गया।
वहीँ पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा गुमशुदा के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण घटना घटित होने की आशंका को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदा की शीघ्र तलाश पतासाजी हेतु आदेशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मदन महल नीरज वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गई ।
गठित टीम के द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त गुमशुदा युवक की तलाश पतासाजी के हर संभव प्रयास किए जा रहे थे, दौरान तलाश गुमशुदा के गुजरात में होने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम परिजनों को साथ लेकर गुजरात अहमदाबाद पहुंची जहां मंगल मंदिर मानव सेवा परिवार नामक आश्रम में गुमशुदा सूरज श्रीपाल मिला जिसे अनाथ आश्रम के प्रतिनिधि रितु वर्मा से दस्तयाब कर पूछताछ की गई तथा गुमशुदा सूरज श्रीपाल के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण उसके मां तथा भाई से गुम होने के पूर्व तथा अब के स्वास्थ्य में तुलनात्मक आकलन करने के लिए कहा गया जिन्होंने बताया कि सूरज की हालत में किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं है ।
*उल्लेखनीय भूमिका-* गुमशुदा की पतासाजी व दस्तयाबी करने में थाना प्रभारी मदन महल नीरज वर्मा, उप निरीक्षक रजनीश मिश्र, आरक्षक सुनील विश्वकर्मा, रुपकुमार, सत्येंद्र कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।