गुड्डी संग पुलिस ने उडायी पतंग, गुड्डी भरेगी उंची उड़ान, सुरक्षित गुड्डी सुरक्षित समाज
जबलपुर :प्रारंभ हुये प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान के तहत आज ‘सम्मान‘ के चौथे दिवस , मोटर सायकिल से जगरूकता रैली निकाली गई साथ ही ‘‘गुड्डी संग पुलिस ने उडायी पतंग‘‘, गुड्डी भरेगी उंची उड़ान, सुरक्षित गुड्डी सुरक्षित समाज ,
इसलिए चलाया जा रहा है ये अभियान,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दि. 11-01-2021 को प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘ का शुभारंभ सभी विभागों के संयुक्त समन्वय एवं पूरी उर्जा के साथ किया गया। अभियान के मुख्य उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है एवं महिला एवं बालिकाओं के लिये समाज में सम्मानजनक अनुकूल वातावरण तैयार करना है। साथ ही जनमानस को कानून के विधिक प्रावधानों के प्रति जागरूक कर मानसिक रूप से सशक्त करना है, जिससे कि स्वयं महिलाएं ही नही अपितु समाज के सभी वर्ग, महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक होकर अपने कर्तव्य का निवर्हन करें।प्रारंभ हुये प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘ के चौथे दिवस आज दिनाॅक 14-1-21 को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक- अमित कुमार (भा.पु.से), अगम जैन (भा.पु.से) , गोपाल खाण्डेल, शिवेश सिंह बघेल, संजय कुमार अग्रवाल के मार्ग निर्देशन मे एक मोटर साइकिल जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया, यह जागरूकता रैलीश्शहर के स्लम एरिया, हाॅटस्पाट एवं भीडभाड वाले स्थान चैक चैराहे झुग्गी झोपडी, बस स्टैण्ड, आटो स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन में जागरूकता अभियान की जानकारी दी गई एवं जगह-जगह स्टीकर चिपकाकर पम्पलेट बाॅटे गये इसी प्रकार थाना सिहोरा पुलिस द्वारा जागरूकता हेतु बाईक रैली निकाली गई , जिसके द्वारा बस स्टेण्ड में जाकर बस में स्टीकर लगाकर व यात्रियों को महिलाओं की सुरक्षा, असली हीरो की जानकारी दी गई ।महिला जन जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान‘‘ के दौरान थाना केण्ट द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में ‘‘गुड्डी उडायेगी पतंग‘‘ कार्यक्रम रखा गया है जिसका उद्देश्य 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं को सजग एवं जागरूक रहने का संदेश देते हुये बालिकाओं को शारीरिक व मानसिक शोषण से बचने के उपाय बताये गये । सम्मान अभियान के दौरान भंवरताल गार्डन में उपस्थित जन समुदाय द्वारा ‘‘सम्मान‘‘ अभियान का एंथम भी गाया गया । थाना घमापुर की टीम द्वारा 2 गुमशुदा बालिकाओं के सम्बंध मे पतासाजी करते हुये दस्तयाब किया गया एवं डीबी क्लब स्कूल में बालिकाओं को अभियान की जानकारी दी गई एवं गुरूद्वारा में पम्पलेट वितरित किये गये ।
थाना शहपुरा द्वारा महिला जन जागरूकता अभियान ‘‘सम्मान‘‘ के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हेतु संदेश रथ निकाला गया । थाना सिहोरा द्वारा कन्या स्कूल सिहोरा में सम्मान अभियान के तहत जागरूक किया गया एवं महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, डायल 100 की जानकारी दी गई ।
पनागर के मोहनिया में बच्चियों को किया गया जागरूक
थाना पनागर पुलिस द्वारा ग्राम मोहनिया में आंगनवाडी कायकर्ताओं के साथ बच्चियों और महिलाओं को जागरूक किया गया । थाना गढा पुलिस द्वारा रैन बसेरा व मेडिकल कालेज में महिलाओं को सम्मान अभियान व असली हीरो की जानकारी दी गई । थाना हनुमानताल पुलिस द्वारा रविदास नगर में अभियान सम्मान कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया, चुप्पी तोडो आवाज उठाओ और कुछ कहो कुछ करो के तहत असली हीरो बनने हेतु प्रेरित किया गया ।इसके साथ ही कोतवाली द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतवाली, थाना खम्हरिया द्वारा प्रीमियम काॅलेज, सोनपुर, पिपरिया में, उमरिया कैनाल में, थाना संजीवनीनगर द्वारा आॅगनवाडी में, थाना ओमती द्वारा लेडी एल्गिन हाॅस्पिटल जबलपुर में, थाना बरेला द्वारा ग्राम पडवार बाजार आदि मेें महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा हेतु जागरूक किया जाकर उनकी समाज में सक्रिय भागीदारी के बारे में जानकारी दी गई।