अपराधमध्य प्रदेश

खेत मे जुआ खेल रहे 9 जुआरिओं को पुलिस ने दबोचा,मंझोली और सिहोरा के ये जुआरी गिरफ्तार 

 



जबलपुर:एक खेत मे रात के समय टार्च के उजाले में जुआ खेल रहे जुआरियों ने पुलिस को आता देखा तो भगदड़ मच गई जुआरी फड़ छोड़कर भाग पाते जबतक पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया था ,जुआ खेल रहे  9 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नगदी 7 हजार 200 रूपये एवं 10 मोबाइल जप्त किये गए है,

सिहोरा मंझोली के जुआरी गिरफ्तार

वहीँ गौरतलब है की अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.), द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। अति. पुलिस अधीक्षक गा्रमीण  शिवेश सिंह बघेल के मार्ग दर्शन में  सिहोरा संभाग की ंसंयुक्त टीम  को जुआ खेल रहे 9 जुआडियो से 7 हजार 200 रूपये एवं 10 मोबाईल जप्त करने में सफलता हासिल हुई है। एसडीओपी  सिहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) ने बताया कि दिनांक 15-5-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मझौली अंतर्गत ग्राम घाट सिमरिया स्थित खेत में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे हैं सूचना पर थाना सिहोरा संभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई जहां कुछ जुआरियान मोबाइल की लाईट जलाकर मोबाईल की रोशनी में ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया ,

ये जुआरी गिरफ्तार 

वहीँ पुलिस द्वारा पकड़े गए जुआरियों में  शेख मुकीम निवासी पुरानी बजार मझौली, सोनू साहू निवासी सोनकर मोहल्ला मझौली, अनिल साहू निवासी वार्ड नम्बर 2 मझौली, जगदीश ठाकुर निवासी ग्राम लुहारी, चोखेलाल राय निवासी पटना कुआ थाना जबेरा जिला दमोह, गनेश पटैल ग्राम नंदग्राम मझौली, आदर्श अग्रवाल निवासी वार्ड नम्बर 2 सिहोरा, संतोष कुमार चौरसिया निवासी वार्ड नम्बर 4 सिहोरा, राजू गुप्ता निवासी वार्ड नम्बर 4 सिहोरा के रहने वाले बताये, जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते नगदी 7 हजार 200 रूपये एवं वीवो,  रियल मी, जिओ कीपेड, सेमसंग कीपेड, आईटेल कम्पनी के कीपेड 10 मोबाईल  जप्त किये गये, सभी जुआरी एकत्रित होकर कोरोना जैसी संक्रमक महामारी को फैलाने का कार्य कर रहे थे जुआरियों के द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने से  थाना मझोली में धारा 13 जुआ एक्ट एवं 188, 269, 270 भादवि तथा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय सफलता- सहायक उप निरीक्षक ललित कुमार गर्ग, आरक्षक सुमित, धर्मेन्द्र, महेश एवं एसडीओपी कार्यालय एवं थाना सिहोरा के प्रधान आरक्षक रामासिंह, आरक्षक नीरज, अजय, सुमेर, राजेश, रविन्द्र,, अजीत, सतेन्द्र, चंचल, मनीष, जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
शेयर करें: