अपराधमध्य प्रदेश

पिस्टल चमकाते जिला बदर का आरोपी गिरफ्तार



जबलपुर :जिला बदर का आरोपी शहर में आराम से घूम कर लोगों को पिस्टल दिखाकर डरा धमका रहा था,सूचना पर पहुँची पुलिस ने  बदमाश राजदीप चावरे को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया है,

 

पिस्टल से लोगों डरा रहा था बदमाश ,

मामला गोराबाजार थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  राजदीप चावरे उम्र 27 वर्ष निवासी चेतना मैदान बिलहरी गोराबाजार का एक शातिर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, राजदीप चावरे की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) कें निर्देश पर जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को प्रेषित किया गया था राजदीप चावरे की आपराधिक गतिविधियों से सहमत होते हुये जिला दण्डाधिकारी  कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) द्वारा जिला बदर किये जाने पर आदेश के परिपालन में राजदीप चावरे को दिनाॅक 6-11-2020 को नोटिस तामील करते हुये जिला जबलपुर एवं सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था ।दिनाॅक 5-1-21 की रात्रि मे क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर का आरोपी राजदीप चावरे अवैध पिस्टल लिये हुये डुमार चौक बिलहरी के पास खडा है, आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर हाथ में पिस्टल लेकर खड़ राजदीप चावरे भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, पिस्टल जिसकी मैग्जीन खाली थी को जप्त करते हुये राजदीप चावरे के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जिला बदर के आदेश का उल्लंधन करना पाया जाने पर थाना गोराबाजार में धारा 188 भादवि तथा 14 म.प्र.रा.सु. अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते हुये आरोपी को पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोराबाजार  सहदेव साहू काईम ब्रांच के सउनि रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलौहा आर. सत्य सेन यादव, अजीत पटेल, हरिशंकर शुक्ला राजेश केवट, अजय सोनकर, बलजीत सिंह, अनिल शर्मा थाना गोराबाजार के सहायक उप निरीक्षक यादवेन्द्र गिरी, आरक्षक रामकुमार ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें: