अपराधमध्य प्रदेश

जेबकतरा ऑटो चालक गिरफ्तार,फरार साथी की तलाश 

 



 

 

जबलपुर :जेबकटी करने वाला आटो चालक को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके फरार साथी की तलाश जारी है,

ये है पूरा मामला,

थाना प्रभारी विजयनगर  सोमा मलिक ने बताया कि दि. 23-2-21 की शाम लगभग 5 बजे अजय कुमार सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी बैढ़न जिला सिंगरौली ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह दिनंाक 19-2-21 की परीक्षा देने जबलपुर आया था दिनंाक 19-2-21 की दोपहर लगभग 1-2 बजे दीनदयाल चैक से लिंक रोड आटो में बैठकर जा रहा था आटो चालक के अलावा आटो मे पीछे एक व्यक्ति और बैठा था, आटो चालक ने उसे आगे एवं एक अन्य यात्री जिसने अपना नाम ओमप्रकाश राजपूत बताया को पीछे की सीट में बैठा लिया तथ कुछ देर बाद उसे एवं पीछे बैठे यात्री ओमप्रकाश को एस.बी.आई. चैक के पास उतार दिया नीचे उतरने के बाद उसने एवं ओमप्रकाश राजपूत ने देखा तो उसका ओप्पो कम्पनी का ए 9-2020 मोबाईल कीमती 19 हजार 990 रूपये का तथा ओमप्रकाश राजपूत की फुलपेंट की जेब में रखा पर्स नहीं था ओमप्रकाश के पर्स में नगदी 200 रूपये, एसबीआई बैंक के तीन एटीएम एवं एक ग्रामीण बैंक का एटीएम, आधारकार्ड एवं अन्य कागजात थे आटो की काफी तलाश करता रहा नहीं मिलने पर रिपोर्ट करने आया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित कर लगायी गयी।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर लगायी गयी एवं सी.सी.टी.व्ही. फटेज खंगाले गये, मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आटो चालकों से पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त आटो करोंदा तरफ चलता है, गठित टीम द्वारा पतासाजी कर सरगर्मी से तलाश करते हुये आटो चालक अनवर अली उम्र 22 वर्ष निवासी मोहरिया हनुमानताल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर साथी शेरू उर्फ अनीष खान के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार करते हुये चुराया हुआ मोबाईल शेरू द्वारा रखना एवं स्वयं पर्स रखना बताया, शेरू उर्फ अनीष खान की तलाश की जो नहीं मिला, आटो चालक अनवर अली से आटो एवं चुराया हुआ पर्स जिसमें 200 रूपये एवं कागजात थे जप्त ककरते हुये अनीषा खान उर्फ शेरू की तलाश जारी है।आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक बेनी राम उईके, आरक्षक बलराम, विनय सिंह एवं महिला आरक्षक रूनिता कुसरे की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें: