खितौला में 14 साल के किशोर सहित हाईवा के पार्ट्स चोर गिरफ्तार
जबलपुर :खितौला में 14 साल के किशोर सहित हाईवा के पार्ट्स चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,मामला खितौला थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना खितौला में आज 17-4-21 की सुबह 9-15 बजे अंकित तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी पालीवाल कालोनी खितौला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह कान्हा ट्रेडर्स के नाम से फर्म चलाता है उसके फर्म मे रेत गिट्टी का काम होता है उसके हाईवा क्रमांक एमपी 65 जीए 0447 का दिनॉक 16-4-21 की रात्रि में बाउंड्री के अंदर इंजन खुलवाया था बस स्टैंण्ड पर समोसे का ठेला लगाने वाला प्रशांत उर्फ नत्थूलाल एक 14 वर्षिय किशोर के साथ स्कूटी से बार बार राउंड मार रहा था रात 1 बजे वह एवं मिस्त्री खाना खाने चले गये थे, वापस आये ते देखा प्रशांत एवं 14 वर्षिय किशोर गाडी का पार्ट्स लेकर खितौला बस्ती की ओर जा रहे थे, वह अपनी गाडी के पास पहुंचा तो देखा कि गेयर टापा, ब्रेक कुप्पे, गेयर, पट्टे कीमती 25 हजार रूपये के गायब थे, प्रशांत एव 14 वर्षिय किशोर की तलाश रात भर की लेकिन कुछ पता नहीं चला । रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश करते हुये प्रशांत उर्फ नत्थूलाल उम्र 26 वर्ष एवं 14 वर्षिय किशोर को अभिरक्षा मे ंलेकर पूछताछ की दोनों ने चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराये हुये पार्ट्स कबाडी को बेच देना बताये दोनो की निशादेही पर चुराये हुये पार्ट्स जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।