जरा हटकेमध्य प्रदेश

सिहोरा में मृत  पक्षी मिलने से नगर मेंं दहशत

 



सिहोरा: बस स्टैंड एवं उपनगर खितोला स्थित पेट्रोल पंप में मृत पक्षी के मिलने से नगर वासियों में बर्ड फ्लू को लेकर भय व्याप्त हो गया। जानकारी लगते ही पशु विभाग सक्रिय हो गया। एवं तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत पक्षी को कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखवा दिया पान उमरिया रोड स्थित पेट्रोल पंप के संचालक रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि शाम को अचानक एक कबूतर पंप कैंपस में मृत अवस्था में पाया गया जिसकी जानकारी तत्काल अनुविभागीय अधिकारी सहित पशु चिकित्सालय विभाग को दी गई । मृत पक्षी को देखकर सभी लोग सशंकित हो गए कि कहीं गांव में बर्ड फ्लू की दस्तक तो नही।
इनका कहना है,
सिहोरा एवं उपनगर खितौला में एक एक कबूतर मृत अवस्था में पाए गए हैं जिन्हें फिलहाल कोल्ड स्टोरेज में रखवाया गया है जिला कार्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार आगे कार्यवाही की जाएगी
डॉक्टर नीता ढींगरा
पशु चिकित्सक
सिहोरा

शेयर करें: