बड़ी खबरमध्य प्रदेश

मोटरसाइकिल की टक्कर से एक की मौत 

 



 

जबलपुर :मोटरसाइकिल की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई मामला पनागर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पनागर में आज दिनांक 30-5-21 की सुवह लगभग 9-45 बजे राजेश पटैल उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम चौबे उमरिया ने सूचना दी कि दिनांक 29-5-21 की शाम लगभग 7-30 बजे ग्राम ग्राम उमरिया चौबे ट्रांसफार्मर के पास एक मोटर सायकल चालक के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये भुजवल सिंह ठाकुर उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम उमरिया चौबे को पीछे से टक्कर मार दिया जिससे भुजवल सिंह घायल हो गया था जिसे इलाज   टू केयर अस्पताल में भर्ती कराये थे जहां दौरान उपचार के आज सुवह लगभग 5-30 बजे भुजवल सिंह ठाकुर की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया।

शेयर करें: