मंझोली में ट्रैक्टर की टक्कर से एक की मौत,यहाँ महिला ने लगाई फाँसी
जबलपुर :एक युवक की ट्रेक्टर की टक्कर लगने से मौत हो गई जबकि एक दूसरी घटना में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ये दोनों ही घटना मझौली थाना क्षेत्र की है,
ट्रेक्टर की टक्कर से युवक की मौत
पहली घटना थाना मझौली में दिनांक 16-3-21 की है जब दोपहर में ग्राम ढिरहा उमरिया में एक्सीडेण्ट होने एवं घायल को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मझोली लाये जाने की सूचना पर मझोली अस्पताल पहुंची पुलिस के नवलसिंह राजपूत राजपूत उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम ढिरहा उमरिया ने बताया कि कि ख्ेती किसानी करता है उसके मामा का बेटा मनीष कुमार राजपूत खेत पर काम करने गया था और संदीप व्यवहार के खेत के पास पहुंचा लगभग 11-30 बजे एक टेक्टर चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये आया एवं मनीष राजपूत को टक्कर मार दिया जिससे मनीष को गंभीर चोटें आयीं हैं। आसपास के लोग उसके भाई मनीष को अस्पताल मझौली लेकर आये हैं जहां डाक्टर ने उसके भाई मनीष राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी ढिरहा उमरिया को मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
महिला ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या,
वहीँ दूसरी घटना मंझोली के महगवां की है ,जहाँ पर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस के अनुसार थाना मझौली में दिनांक 16-3-21 की दोपहर में ग्राम महगवां में एक महिला द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना पर ग्राम महगवां पहुची पुलिस के शारदा प्रसाद रजक उम्र 32 वर्ष निवासी महगवां ने बताया कि वह मजदूरी करता है आज सुवह लगभग 9 बजे रिश्तेदारी में पाली जा रहा था घर पर उसकी पत्नी दुर्गा एव बच्चे शिवम , महक थे जैसे ही मझौली पहुचा उसी समय चाचा की बेटी रानू रजक ने फोन पर बताया कि भाभी दुर्गा रजक ने घर की परछी मे तांत की रस्सी से फांसी लगा ली है सूचना पाकर वह घर आया, देखा उसकी पत्नी दुर्गा रजक उम्र 30 वर्ष के गांव के लोगों ने फांसी के फंदे से उतारकर घर की परछी में लिटा दिया था फांसी लगा लेने से उसकी पत्नी दुर्गा बाई की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।