बड़ी खबरमध्य प्रदेश

बेलगाम हाईवा की टक्कर से एक की मौत दो घायल

 



जबलपुर:बेलगाम हाईवा की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है,मामला बरगी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  थाना बरगी में दिनांक 27-3-21 की शाम ग्राम मानेगांव पेट्रोल पम्प के पास एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुची पुलिस को लेखन लाल कुशवाहा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मंगेला ने बताया कि दिनांक 27-3-21 को अपने रिश्ते की दीदी श्रीमती कृष्णा बाई कुशवाहा तथा अहिल्या बाई कुशवाहा के मोटर सायकल होण्डा साईन से जबलपुर डाक्टर के पास लेकर जा रहा था मानेगांव पेट्रोल पम्प के सामने शाम लगभग 4-30 बजे बरगी तरफ से आ रहे हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 5977 के चालक ने तेज गति लापरवाही से चलाते हुये मोटर सायकल में टक्कर मार दिया हाईवा का चक्का उसकी मोटर सायकल पर बैठी कृष्णाबाई के पेट के ऊपर से निकल गया जिससे कृष्णा बाई कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी श्रीधाम जिला नरसिंहपुर की मौके पर मृत्यु हो गयी है तथा उसके सिर, कंधे तथा अहिल्या बाई के दोनें पैरों, सिर में चोटें आयीं है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये हाईवा चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

 

शेयर करें: