2 हजार पाव गोवा विहस्की रम के साथ एक गिरफ्तार एक फरार
जबलपुर :घर मे भारी मात्रा में अवैध शराब रखने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने 2 लाख कीमती 2 हजार पाव गोवा रम और विहस्की शराब जप्त करते हुए कार्यवाही की है, पुलिस की कार्यवाही में एक आरोपी तो गिरफ्तार हो गया लेकिन एक फरार है,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात संजय कुमार अग्रवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी मोह. इसरार मंसूरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की टीम को 1 आरोपी को अवैध 2 हजार पाव अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
घर मे रखी थी अवैध शराब
थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनांक 3-3-21 की सुवह क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि साहिल यादव निवासी घमापुर ने अधिक मात्रा में अवैध शराब हनुमान टोरिया में अंकुर कनौजिया के पुराने मकान में भण्डारण कर रखा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना घमापुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान हनुमान टोरिया में अंकुर कनोजिया के पुराने मकान में दबिश देते हुये मिले युवक से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम शोभित विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी कांचघर हनुमान टोरिया पानी की टंकी के पास घमापुर बताया, तलाशी लेने पर ं 23 पेटी में 1150 पाव गोवा 3 एक्स रम एवं 17 पेटियों में 850 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब रखी मिली अधिक मात्रा में अवैध शराब रखने के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त शराब उसकी एवं उसके दोस्त श्रेयांश उर्फ साहिल यादव की होना बताते हुये साहिल यादव के कहने पर उक्त शराब यहाॅ रखना बताया,, आरोपी के कब्जे से कुल 2 हजार पाव गोवा 3 एक्स रम एवं गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 2 लाख रूपये की जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी श्रेयांश उर्फ साहिल यादव की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – एक आरोपी को 2 हजार पाव अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आरपी बर्मन, आरक्षक राधेश्याम, ओमनारायण सिंह, अमीरचंद, रोहित , मुकुल गौतम एवं थाना घमापुर के उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र शर्मा, आरक्षक राकेश पाण्डे, रवि पंचेश्वर, सुनील पटैल, की सराहनीय भूमिका रही।