गाँजा की कस लगाते एक गिरफ्तार
जबलपुर:चिलम में गांजा भरकर पी रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना घमापुर में दिनॉक 26-1-21 को रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मंगल पराग मैदान में एक व्यक्ति चिलम में गांजा भरकर पी रहा है, सूचना पर मंगल पराग ग्राउड में दबिश दी जहॉ एक व्यक्ति चिलम में गांजा पीते दिखा, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय बिलानी उम्र 42 वर्ष निवासी झामनदास चौक घमापुर बताया, अजय बिलानी से एक चिलम जिसमें गांजा की राख भरी हुई थी, जप्त करते हुये अजय बिलानी के विरूद्ध धारा 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी