अपराधमध्य प्रदेश

60 लीटर कच्ची के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,125 लीटर लाहन नष्ट 

 



 

जबलपुर:60 लीटर कच्ची के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए  125 लीटर लाहन नष्ट करते हुए कार्यवाही की गई है,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शिवेश ंिसह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  रवि चैहान के मार्ग निर्देशन में थाना चरगवाॅ को पुलिस द्वारा अवेैध शराब की तस्करी में लिप्त 1 आरोपी को गिरफ्तार 60 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लगभग 125 लीटर लाहन एवं उपकरण नष्ट किये गये है।

कुप्पी में शराब रखकर कर रहा था ग्राहक का इंतजार

थाना प्रभारी चरगवाॅ  रीतेश पाण्डे ने बताया कि आज दिनाॅक 20-1-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कटोरी में सनेर नदी पुल के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक के कुप्पों में कच्ची शराब भरकर बेचने के लिये बैठा हुआ है, सूचना पर तत्काल घेराबंदी करते हुये दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, पूछताछ पर अपना नाम प्रदीप भलावी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कटोरी बताया, पास में रखे हुये कुप्पेा की तलाश ली गयी तो दोनो कुप्पों में 30-30 लीटर कच्ची शराब भरकर रखे हुये मिला, पूछताछ पर अपने घर पर शराब उतारना बताया, घर पर दबिश दी गयी तो घर के अंांगन में 7 कुप्पेंा में लगभग सवा सौ लीटर लाहन कच्ची शराब उतारने हेतु रखा मिला, लाहन एवं शराब उतारने के बर्तन नष्ट करते हुये , 60 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपी प्रदीप भलावी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

शेयर करें: