200 नशीले इंजैक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार,एक फरार
जबलपुर :नशे के एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए 200 नग नशीले इंजैक्शन जप्त करते हुए कार्यवाही की है, इस दौरान एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आर.डी. भारद्वाज के मार्गदर्शन में थाना बेलबाग की टीम को एक आरोपी को 200 नशीले इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
शराब दुकान के पास खड़ा था नशे का सौदागर
थाना प्रभारी बेलबाग अरविंद चोैबे ने बताया कि दिनांक 20-1-21 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि संतोष पाल हरे ग्रे रंग की जैकिट पहने हुये, हरे रंग के पिट्ठू बैग में अधिक मात्रा में प्रतिबंधित नशील इंजेक्शन रखे हुये लोगों को नशीले इंजेक्शन विक्रय करने हेतु देशी शराब दुकान के पास खडा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम संतोष श्रीपाल उम्र 29 वर्ष निवासी भवानी मोहल्ला गौर सालीवाड़ा बताया जो तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग के अंदर 2 कार्टूनों में फेैनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन आई एविल 10 एमएल वाले 100 नग, ब्रूपे्रनोरनफिन इंजेक्शन आई लीजेसिक 2 एमएल वाले 100 इंजैक्शन रखे मिला, उक्त दवा नशीली एवं प्रतिबंधित होने से मानव शरीर के लिये हानिकारक है तथा मानव शरीर पर विपरीत असर हो सकता है जप्त करते हुये पूछताछ करने पर उक्त इंजैशन लालमाटी निवासी महेश साहू से खरीदना बताया। संतोष श्रीपाल एवं महेश साहू के विरूद्ध धारा 328 भादवि एवं 5,6,9,10, ड्रग्स एवं कास्मैटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर महेश साहू निवासी लालमाटी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
आरोपी को गिरफ्तार कर नशीले इंजैक्शन जप्त करने मे सहायक उप निरीक्षक केसरी नंदन राय, आरक्षक भूपेन्द्र ंिसह, सुनील पारधी, मनीष ंिसह की सराहनीय भूमिका रही।