बुलरो की टक्कर से बृद्धा की मौत,बाइक चालक की हालत गम्भीर
जबलपुर :बुलेरो की टक्कर से मोटर सायकिल चालक बुरी तरह घायल हो गया जबकि बाइक में पीछे बैठी वृद्धा की मौत हो गई ,मामला आधरताल थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना अधारताल अंतर्गत आज दिनाॅक 7-6-21 को शाम 5-45 बजे खजरी बाईपास में एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक मोटर सायकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एमएस 3990 था, छतिग्रस्त हालत मे रोड पर पडी हुई एवं एक बुलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 66 टी 2288 जिसका बाये तरफ का चका भस्ट हो गया था, खडी मिली। मोटर सायकिल के पास एक वृद्धा मृत अवस्था मे मिली जिनके सिर, में गम्भीर चोट थी, प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि घायल मोटर सायकिल चालक को उपचार हेतु मेडिकल कालेज भिजवाया गया है। मोटर सायकिल चालक वृद्धा को अपनी मोटर सायकिल में पीछे बैठाकर जा रहा था शाम लगभग 5-30 बजे खजरी बाईपास से आगे करोंदा बाईपास तरफ जाते समय बुलेरो के चालक ने तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मोटर सायकिल में पीछे से टक्कर मार दी , टक्कर मारने के बाद बुलेरो छोडकर बुलेरो मे सवार लेाग भाग गये।
पतासाजी पर मृतिका का नाम श्रीमति दोजा बाई उम्र 60 वर्ष निवासी मडई रिछाई रांझी तथा घायल मोटर सायकिल चालक का नाम वीरेन्द्र चक्रवर्ती उम्र 28 वर्ष निवासी झण्डा चैक रांझी ज्ञात हुआ। घटित हुई घटना की विस्तृत जांच जारी है।