अपराधमध्य प्रदेश

अब मिलावटी सीमेंट में पुलिस की कार्यवाही 

 



 

 

जबलपुर :मिलावट खोरों के खिलाप सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत  गोहलपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महंगे सीमेंट की बोरियों में सस्ते ब्रांड की सीमेंट भरकर बेचने वाले को गिरफ्तार करते हुए  1 लाख रूपये कीमती सीमेंट की भरी बोरियाॅ जप्त करते हुए कार्यवाही की है,गौरतलब है की एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को आवश्यक वस्तुओं में मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी तथा नकली प्रोडक्ट के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ एवं नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है,

महंगे ब्रांड की बोरियों में भरकर बेंच रहे थे सस्ती सीमेंट ,

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोहलपुर में आज दिनाॅक 7-2-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली, कि संजीवनी अस्पताल के पीछे के गोदाम को शाहिद किराये से लेकर गोदाम में सस्ते ब्रांड की सीमेंट को महेंगे ब्रांड की बोरियों में भरकर अवैध लाभ अर्जित करते हुये लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों केा अवगत कराते हुये दबिश दी गयी, गोदाम के अंदर एक व्यक्ति मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम शाहिद पिता गनी शा उम्र 27 वर्ष निवासी मदार छल्ला बड़ी मदार टेकरी के पास थाना हनुमानताल बताया सूचना से अवगत कराते हुये गोदाम की तलाशी ली गयी तो गोदाम के अंदर सस्ते ब्रांड की सीमेंट को महॅंगे ब्रांड ए.सी.सी. कम्पनी की बोरियों में भरकर की तैयार की हुई ए.सी.सी. कम्पनी की 210 बोरियाॅ तथा डबल बुल की 28 बोरियाॅ, बागड कम्पनी की 11 बोरियाॅ, अल्ट्राटेक कम्पनी की 1 बोरी एवं 25 एसीसी कम्पनी की 150 डबल बुल कंपनी की, 100 बागड़ कंपनी की खाली बोरियाॅ तथा बोरी सिलने की एक सिलाई मशीन, 1 कैंची, 1 पैकेट धागा मिला, कीमती लगभग 1 लाख रूपये के उपरोक्त मटेरियल को जप्त करते हुये गोदाम को सील किया गया है , थाना गोहलपुर में धारा 420 भादवि एवं व्यापार चिन्ह अधिनियम 103, 104 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गोदाम किसका है, और यह कार्य कब से चल रहा था आदि बिंदुओं पर विवेचना जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका* – सस्ते ब्रांड की सीमेंट को महंगे ब्रांड की बोरियों में भरकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गोहलपुर आर.के.गौतम उप निरीक्षक रवि अवस्थी प्रधान आरक्षक राघवेंद्र आरक्षक साजिद, आशीष असाटी, आशीष तिवारी, संदेश त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें: