सिहोरा अस्पताल में संसाधनों की नहीं होने देंगे कोई कमी,विधायक नंदनी मरावी
जबलपुर :सिविल अस्पताल सिहोरा को शासन स्तर से प्राप्त आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण करते हुए क्षेत्रीय विधायक नंदनी मरावी ने कहा कि कोरोना कॉल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का विकल्प बन लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रहे सिविल अस्पताल सिहोरा में आवश्यक संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी । एक्स-रे सहित अन्य जांच की सभी सुविधा अस्पताल में उपलब्ध होने के कारण अब सिहोरा नगर सहित ग्रामीण आबादी को स्वास्थ्य सुविधा के लिए जिला चिकित्सालय तक नहीं भटकना पड़ेगा जन सहयोग एवं शासन स्तर पर सभी आवश्यक संसाधन अस्पताल में जुटाने हर संभव प्रयास किए जाएंगे इस अवसर पर विधायक ने विकासखंड स्वास्थ्य कार्यालय सहित आइसोलेशन वार्ड एवं वैक्सीनेशन का भी निरीक्षण किया ।