अपराधमध्य प्रदेश

सरकारी जमीन से ईंट हटाने की बात पर हत्या,आरोपी गिरफ्तार

 



जबलपुर :सरकारी जमीन से ईंट हटाने पर हत्या कर दी गई ,दबंग फावड़ा डंडे लेकर पहुँचे और मारपीट सुरु कर दी गुंडागर्दी करते हुए हत्या का ये मामला तिलवारा थाना क्षेत्र का है ,

 

ये है पूरा मामला,

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना तिलवारा में दिनांक 26-3-21 की रात में ग्राम देवरी में झगड़ा होने की सूचना पर पहुची पुलिस द्वारा घायलों केा उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज ले जाया गया, मेडिकल काॅलेज में नारायण सिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी देवरी ने बताया कि खेती किसानी करता है टावल लोधी उसके रिस्ते का चाचा लगता है जिसने मरघटाई के पास सकरी देवरी रोड के किनारे शासकीय भूमि की साफ-सफाई कर कब्जा किया था, कब्जा कर साफ सफाई कराई हुई जमीन पर गांव के हरि उर्फ पप्पू राय ने दिनांक 26-3-21 की शाम लगभग 4 बजे ईंट रख दिया था, चाचा टावल सिंह के लड़के खिलन सिंह उर्फ अस्सू एवं राजू सिंह ने उन ईटों को फैंक दिया था जिस बात को लेकर दिनांक 26-3-21 की रात लगभग 9-15 बजे गांव के हरि उर्फ पप्पू राय, राहुल राय, लल्ला राय, दस्सू राय , दीपचंद राय, बद्री प्रसाद उर्फ मुन्नी राय, फागू राय हाथ में लाठी डंडा लेकर राहुल फावड़ा लेकर आये और सभी लोग चाचा टावल लोधी को आवाज देकर बुलाये तो चाचा टावल के साथ में वह भी पहुंचा तो सभी टावल लोधी के साथ ईंट फैंकने की बात को लेकर लाठी डंडा मुक्को से मारपीट करने लगे , आवाज सुनकर उसके पिता मदन सिंह एवं निरंजन सिंह , मेहरबान सिंह, भीकम सिंह आये हम सभी लोग बीच बचाव करने लगे तभी राहुल राय ने हाथ में लिये फावड़ा से हमला कर उसके पिता के सिर में चोट पहुचा दी उसके पिता मदन सिंह गिर गये, वह अपने पिता केा उठाने लगा तेा राहुल ने फावड़ा से हमला कर उसके सिर में भी चोट पहुंचा दी, सभी लोगों ने उसके चाचा टावल सिंह, भीकम सिह, मेहरबान सिंह, निरंजन सिंह के साथ लाठी डंडे से मारपीट किये हैं उसके पिता तथा चाचा टावल सिंह बेहोश हो गये थे । सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा तुरंत सभी को मेडिकल कालेज लाया गया, जहां डाक्टर ने उसके पिता मदन सिंह उम्र 60 वर्ष देवरी को मृत घोषित कर दिया।

आरोपी गिरफ्तार,

सूचना पर पहुँची पुलिस ने  पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर धारा 302, 323, 324, 147, 148 भादवि ंका अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच सुरु कर दी है,वहीं पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शिवेश ंिसह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  रवि चैहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलवारा  सतीष पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी हरि उर्फ पप्पू राय उम्र 30 वर्ष, राहुल राय उम्र 27 वर्ष, लल्ला राय उम्र 55 वर्ष, दस्सू उर्फ दशरथ राय उम्र 30 वर्ष, बद्रीप्रसाद उर्फ मुन्नी राय उम्र 57 वर्ष, फागु राय उम्र 70 वर्ष, दीपचंद राय उम्र 50 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त लाठी, डण्डा, फावडा की बरामदगी के प्रयास जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका* – बलवा कर मारपीट करते हुये हत्या करने वाले 7 आरोपियों को चंद घंटों में सरगर्मी से तलाश कर पकडने में थाना प्रभारी तिलवारा  सतीेष पटेल, सहायक उप निरीक्षक विनोद द्विवेदी, उत्तम सिंह, बेनी सिंह, हरि सिंह, प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक, प्रवीण, आरक्षक हरि सिंह, राजेश धुर्वे, रमेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

शेयर करें: