ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

सिहोरा में मास्क न लगाने वालों के खिलाप नगर पालिका कर्मियों ने की जुर्माना की कार्यवाही 

 



सिहोरा :कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ नगर पालिका सिहोरा द्वारा अभियान चलाकर बगैर मास्क वालों के खिलाप चालानी कार्यवाही करते हुए ,मास्क भी वितरण किये जा रहे है,इसी कड़ी में आज कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर  नगर पालिका सिहोराटीम द्वारा बिना मास्क घूम रहे व्यक्तियों एवं बिना मास्क के सामग्री विक्रय करते हुए 41 दुकानदारों के विरुद्ध  4150 रुपये जुर्माना लगाया गया साथ ही  सही तरीके से मास्क न लगाने बालो को रोककर समझाईस देकर टीम सदस्यों द्वारा मास्क वितरित किए गए।

शेयर करें: