ख़ास ख़बरजबलपुरमध्य प्रदेशविविध

सिहोरा में सांसद सिंह का आगमन आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल 



जबलपुर/सिहोरा :सांसद राकेश सिंह आज सिहोरा पहुँचकर कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे,भारतीय जनता पार्टी सिहोरा नगर मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी ने बताया की कल भारतीय जनता पार्टी सिहोरा विधानसभा का संयुक्त मोर्चे का कार्यक्रम रुक्मणी पैलेस में सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा इसके बाद दोपहर 12 बजे से लाभार्थी सम्मेलन में लाड़ली बहना के स्वीकृति पत्रों का वितरण कृषि उपज मंडी प्रांगण कुर्रे रोड सिहोरा में आयोजित किया जाएगा इसके बाद सिहोरा नगर मैं संपर्क से समर्थन का कार्यक्रम सिहोरा व खितौला में आयोजित किया जाएगा व इसके बाद शाम 5 बजे से होटल यशराज मैं भाजपा के प्रबुद्ध जन व् वरिष्ट जनों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से जबलपुर सांसद राकेश सिंह सिहोरा विधायक नंदनी मरावी भाजपा ज़िला अध्यक्ष सुभाष रानु तिवारी  भाजपा कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन  मुख्य रूप से शामिल होंगे कार्यक्रम में भाजपा पार्टी के सभी लोग जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्ता बंधुओं से उपस्थिति की अपील की गई है ।।

शेयर करें: