कोरोना के बीच फंगस का फंदा ,दिल्ली में रोजाना मिल रहे 20 से ज्यादा मरीज


नई दिल्ली:कोरोना के कोहराम के बीच ब्लेक फंगस का फंदा लोगों की लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है,कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का सामना कर रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीमारी की वजह से एक व्यक्ति की जान भी चली गई है.
रोजाना मिल रहे 20 से अधिक मरीज
AIIMS दिल्ली में न्यूरोलॉजी विभाग की प्रो एमवी पद्मा श्रीवास्तव ने इस पर चिंता जताते हुए कहा, ‘हमने तीन अंकों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के चलते हमने एम्स ट्रॉमा सेंटर (JPNA Trauma Center) और एम्स झज्जर (NCI-AIIMS) में अलग से म्यूकर वार्ड (Mucor Wards) बनाए हैं. रोजाना हमें ब्लैक फंगस के 20 से अधिक मामले मिल रहे हैं.’
The number of Black fungus cases is increasing rapidly. We've crossed 3-digit mark. We've made mucor wards separately at AIIMS Trauma centre & AIIMS Jhajjar. We're getting over 20 cases of Black fungus daily: Prof MV Padma Srivastava, Head of Department of Neurology, AIIMS, Delhi pic.twitter.com/swpuA8kfKO
— ANI (@ANI) May 19, 2021