ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

विधायक नंदनी मरावी ने बुधारीवासियों को दी नल जल योजना की सौगात

 



जबलपुर/सिहोरा विधायक नंदनी मरावी ने बुधारी के ग्राम वासियों को नल जल योजना की सौगात दी।गांव में इसके लिए 75हजार लीटर की टंकी का भूमि पूजन किया।विधायक ने इस दौरान ग्राम पंचायत बुधारी की कार्य योजना की भी सराहना की। वही राशन दुकान में कम राशन आने की वजह जब पूछी गई तो विधायक का कहना है कि बीपीएल धारियों की परची अभी निकाली जा रही हैं जैसे ही राशन आता है हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाएगा। गौरतलब है कि बुधारी में पानी की कमी को दूर करने के लिए टंकी का निर्माण कराया जा रहा है 35 लाख 92 हजार की लागत से पानी की टंकी बनेगी जिसके बाद यहां के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या हल हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान शीला यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव पाठक,पवन गुप्ता, जनपद सीईओ आशा पटले, ग्राम पंचायत सचिव रितेश जैन,सरफराज मंसूरी, सब इंजीनियर पी एच हेमंत विश्वकर्मा, राम सुजान यादव प्रदीप यादव भजपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष फिरोज मंसूरी संतोष पांडे, रवी शंकर यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने विधायक का आभार जताया

शेयर करें: