ख़ास ख़बरमध्य प्रदेशसिहोरा

सिहोरा अस्पताल में Icu वार्ड,ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर सहित अन्य जीवन रक्षक संसाधन उपलब्ध कराने आप ने sdm को कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

जबलपुर:सिहोरा अस्पताल में Icu वार्ड,ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर सहित अन्य जीवन रक्षक संसाधन उपलब्ध कराने को लेेकर आम आदमी पार्टी द्वारा  sdm सिहोरा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोप गया,आप पार्टी के संतोष वर्मा ने बताया की,कोरोना महामारी के चलते सिविल अस्पताल सिहोरा में दर्ज 60 बिस्तरों को संचालित
आॅक्सीजन प्लांट, आईसीयू वार्ड, ब्लड बैंक अन्य सभी समस्याओं को लेकर पार्टी द्वारा ज्ञापन सौपा गया है,



इन मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन 

आप द्वारा सौपे गए ज्ञापन में 1. यह कि सिविल अस्पताल सिहोरा का उपयोग सिहोरा तहसील के सभी गावं एवं मझौली पोंडा सर्किल क्षेत्रीय गरीब मजदूर आम नागरिक एक्सीडेंट दुर्धटना, गर्भवती महिलाओं को समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं होती है। किसी भी प्रकार की परेषानी को सिविल अस्पताल सिहोरा से जबलपुर, विक्टोरिया एवं मेडिकल के लिये रिफर कर दिया जाता है।
2. यह कि कोराना महामारी के चलते शासन प्रषासन एवं जनप्रतिधियो द्वारा आज तक किसी प्रकार से कोई प्रयास नहीं किया गया। यदि समय से शासन प्रषासन नहीं जागा तो होने वाली मौतें (मृत्यु दर ) का जिम्मेदार प्रषासन होगा।
3. यह कि सिविल अस्पताल सिहोरा में मध्यप्रदेष शासन द्वारा लगभग 60 बिस्तरों का अस्पताल स्वीकृत है। परन्तु डाॅक्टर एवं आधुनिक उपकरण, संषाधानों की कमी होने से सिविल अस्पताल सिहोरा में इलाज नहीं मिल रहा है। जैसे प्राण वायु (आक्सीजन गैस) आईसीयू वार्ड, बच्चों का वार्ड, डिजिटल सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे मषीन, आधुनिक आॅरेषन थ्रेटर, वेटीलेटर, ब्लड बैंक, और भी जीवन बचाने हेतु उपयुक्त संषाधन अतिषीघ्र उपलब्ध कराया जाये।
4. यह कि प्रधानमंत्री राहत कोष से छोटा से छोटा आॅक्सीजन प्लांट सिहोरा सिविल अस्पताल में स्थापित किया जाये।साथ ही समय पर मांगे पूरी न होने पर  पार्टी के द्वारा भूख हडताल (आंदोलन) करने की बात कही गई है इस दौरान संतोष वर्मा,जमुना प्रजापति,संजय पाठक, नंदकिशोर गुप्ता,महेंद्र सैनी की उपस्थिति रही

 

शेयर करें: