ढाबा के सामने सड़क दुर्घटना में एक की मौत
जबलपुर :सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई मामला शहपुरा थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आशीर्वाद ढाबा के सामने एन एच 12 रोड पर एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुची पुलिस को प्रेमनारायण चढ़ार उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सुरई ने बताया कि वह विधुत मण्डल पूर्व क्षेत्र में सुरई में हेल्परी का काम करता है आज सुवह लगभग 8-30 बजे उसे वीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आपके विभाग के विजय रोगड़े का एक्सीडेण्ट हो गया है, सूचना पाकर वह ग्राम नटवारा पहुंचा तो देखा कि सड़क दुर्घटना में सोनू उर्फ विजय रोगडे उम्र 26 वर्ष निवासी कालागोटा मंगेझरी थाना वारासिवनी जिला बालाघाट की मृत्यु हो गयी थी, सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।