सिहोरा में बढ़ाई गई लॉक डाउन की अवधि
सिहोरा :कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार की सुबह को खत्म होने वाले लॉक डाउन की अवधि को बढ़ा दिया है,इस सबन्ध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दंडाधिकारी सिहोरा द्वारा संशोधित आदेश के तहत सिहोरा खितौला नगरी क्षेत्र सीमा के अंतर्गत वर्तमान में लागू लॉकडाउन को यथावत एवं निरंतर रखते हुए 26 अप्रैल दिन सोमवार प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया है उक्त अवधि में समस्त दुकाने एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे पेट्रोल पंप रसोई गैस दवाई की दुकान दूध शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा आवश्यक सेवा एव रेलवे स्टेशन बस स्टैंड आने जाने के लिए आवागमन की अनुमति होगी सामानों की आवाजाही करने वाले ट्रक डंपर सेवा एवं औद्योगिक गतिविधियों भी इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी ट्रैवल हिस्ट्री की होगी निगरानी अन्य राज्यों से आए समस्त यात्रियों को सात दिवस के लिए होम क्वॉरेंटाइन आवश्यक रूप से किए जाने की सलाह दी गई है
नींद से जागा प्रशासन
गतांक में प्रकाशित समाचार के बाद जागे प्रशासन ने नगर में कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले बाबू टी स्टाल बस स्टैंड, ज्योति इंजीनियरिंग स्टेडियम के सामने, बाबू टायर्स बस स्टैंड, पटेल इलेक्ट्रॉनिक्स मझौली रोड, सहित कुल 6 दुकानों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है उपरोक्त कार्यवाही तहसीलदार राकेश चौरसिया नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम राजस्व निरीक्षक अनिल पांडे सब इंस्पेक्टर महेंद्र जाटव पटवारी प्रीति साहू राजस्व निरीक्षक सुशील वर्मा रविवर्मन आदि की उपस्थिति में राजस्व पुलिस एवं नगरपालिका के मैदानी अमले द्वारा संयुक्त रूप से की है,
2 दिन में 11 संक्रमित
विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दीपक गायकवाड से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 48 घंटे में 11 व्यक्तियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल को विकासखंड के 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वही 20 अप्रैल को रैपिड टेस्ट में गोसलपुर में पदस्थ महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है