आपसी बुराई में कबाड़ी और तोता के बीच चली चाकू दोनों घायल
जबलपुर :कबाड़ी और तोता आपसी रंजिस में गालीगलौच करते हुए आपस मे भिड़ गए आपसी बुराई में दोनों के बीच जमकर चाकूबाजी की घटना हुुुई,मामला हुनमान ताल थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना हनुमानताल में दिनांक 26-5-21 की रात में टेढीनीम में झगडा होने एवं घायल शोएब एवं आरिफ को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को शोएब उम्र 18 वर्ष निवासी टेढ़ीनीम ने बताया कि वह कबाड़ी का काम करता है दिनांक 26-5-21 की रात लगभग 9-30 बजे वह अपने घर पर बैठा था उसी समय फैजान उर्फ तोता का फोन आया तो वह घर के बाहर निकला तो आरिफ और फैजान आपसी बुराई पर गाली गलौज करने लगे उसने गालियां देने से मना किया तो आरिफ ने उसे पकड़ लिया और फैजान से जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर पेट में चोट पहुचा दी जिससे पेट की आंते बाहर निकल आयीं। वहींं आरिफ उम्र 18 वर्ष निवासी टेढ़ीनीम ने बताया कि दिनांक 26-5-21 की रात लगभग 9-30 बजे वह अपने दोस्त फैजान उर्फ तोता के साथ शोएब के घर के सामने पहुॅचा जहॉ शोएब से दिनांक 25-5-21 को हुये विवाद की बात चल रही थी तभी शोएब गाली गलौज करने लगा उसने गालिंया देने से मना किया तो शोएब ने चाकू से हमला कर उसकी कमर में पीछे तरफ चोट पहुचा दी फैजान उर्फ तोता ने बीच बचाव किया।शोएब की रिपोर्ट पर धारा 307, 294, 34 भादवि एवं आरिफ की रिपोर्ट पर धारा 294, 324 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।