6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विद्युत विभाग के इंजीनियर गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /छिंदवाड़ा : MPPKVCL उमरानाला जिला छिंदवाड़ा के कनिष्ठ अभियंता और सहायक ग्रेड 3 को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।

ये है मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक जगदेव डोंगरे पिता स्वर्गीय श्री भैया लाल डोंगरे 56 ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर  को शिकायत  की थी कि वह अपने खेत में बोरवेल करवाया है जिसमें 5 एचपी पंप कनेक्शन के लिए दिसंबर वर्ष 2024 में विद्युत वितरण केंद्र उमरानाला में दस्तावेज सहित आवेदन दिया था विद्युत विभाग उमरानाला में पदस्थ जूनियर इंजीनियर श्री गजानंद कडू द्वारा स्थाई कनेक्शन न देकर दिनांक 27.12.2024 को बिजली चोरी का मामला बनाकर ₹30000 की पेनल्टी राशि का नोटिस देकर 5 एचपी पंप के स्थाई कनेक्शन के लिए ₹10000 रिश्वत की मांग किया जो मोल भाव करने पर ₹6000 रिश्वत लेने को तैयार हो गए, शिकायत सत्यापन उपरांत दिनांक 15.01.2025 को कार्यवाही करते हुए जूनियर इंजीनियर श्री गजानन कडू एवं सहायक ग्रेड 3 श्री पुनाराम कड़वेकर को कार्यालय कनिष्ठ अभियंताMPPKVCL उमरानाला जिला छिंदवाड़ा में रिश्वत राशि 6000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया तथा आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) एवं 61 BNS के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

ट्रेप दल सदस्य ,इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, उपनिरीक्षक शिशिर पांडे एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल।


इस ख़बर को शेयर करें