कटनीमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

छात्रावास की दो दर्जन से अधिक छात्राओ के आंखों मैं फैला इंफेक्शन,मच गई अफरा-तफरी



कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास स्लीमनाबाद मैं अध्ययनरत छात्राओं को आंखों मैं एकाएक तकलीफ होने लगी जिससे छात्राये परेशान होने लगी।छात्राओं की परेशानी को देखते हुए तुरंत छात्रावास प्रबंधन के द्वारा स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद मैं उपचार के लिए भेजा।
जहां डॉ शिवम दुबे ने छात्राओ की आंखों की बारीकी से जांच की।
जिसमे पाया कि यह आईफ्लू की बीमारी नही है, आंखों का इंफेक्शन है जिसे गांव की भाषा मे आंखे आना भी कहा जाता है।
जो दूषित पानी ,खान पान के कारण हो जाती है।इस बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। यह एक ही परिवार में कई लोगों को चपेट में ले रही है। यह एक प्रकार का इंफेक्शन है, जिसकी वजह से आंखों में परेशानी आती है।
स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा छात्राओ का उपचार करते हुए जरूरी सावधानियां बरतने को कहा गया।
जिसमे एक दूसरे के तौलिए, रूमाल सहित अन्य कपड़ों का इस्तेमाल न करें।
आंखों को धूप, धूल से बचाएं। आंखों को टच न करें। ठंडे पानी से आंखों को धोने के साथ विशेष देखरेख करें। संक्रमण होने पर एक-दूसरे के कपड़े इस्तेमाल न करें। चादर-तकिया भी अलग ही रखें।

शेयर करें: