बड़ी खबरसिहोरा

बेवजह घूमने वालों के सिहोरा में कान पकड़वाकर लगवाई गई उठक बैठक,देखें वीडियो

 



सिहोरा :कोरोना  जबलपुर शहर सहित ग्रामीण अंचलों में अपना कोहराम मचा रहा है ऐसे में नगर पालिका सिहोरा सहित राजस्व अमला और पुलिस भी ऐसे लोगों को सबख सिखाने के लिए प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्यवाही कर रहे है, इसी कड़ी में आज नगर पालिका सिहोरा सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा आज बेवजह घूमने वालों के खिलाप कड़ी कार्यवाही की गई जिसके तहत बेवजह घूम रहे कई लोगों के कान पकड़वाकर उठक बैठक लगवाई गई ,नगर पालिका सीएमओ जय श्री चौहान ने बताया की फालतू घूम रहे चार लोगो को अस्थाई जेल भेजा गया साथ ही कुछ लोगों को सड़क पर ही उठक बैठक लगवाई गई,

शेयर करें: