ख़ास ख़बरजबलपुरमध्य प्रदेश

युवा उत्सव मैं छात्र-छात्राओं ने दिखाया प्रतिभा का हुनर, विभिन्न विधाओं मैं भाग ले प्रतिभागियों ने दिखाया प्रदर्शन



कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ):, उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं युवा उत्सव कार्यक्रम चल रहा है।जिसमे छात्र-छात्राओ ने भाग लेकर अपना हुनर दिखाया।विभिन्न प्रकार की विधाओ मैं प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपना प्रदर्शन दिखाया।सोमवार को युवा उत्सव के तहत एकांकी नाटक,लोकगीत संगीत, देशभक्ति गीत,चित्रकला, भाषण,वाद-विवाद विधाएं आयोजित हुई।जिसमे छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।एकांकी नाटक जश्मीन गौटिया,सचिन झारिया,पूजा चक्रवर्ती, शिवानी साहू, समीर काछी, आकांक्षा पटेल,अभिलाषा चक्रवर्ती, कंचन जायसवाल,सपना हळदकार चयनित हुई जो जिलास्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता मैं भाग लेंगे।साथ ही लोकगीत व सुगम संगीत के लिए भी प्रतिभागियों का चयन किया गया।
चित्रकला मैं सोनम सोनी प्रथम वर्ष की छात्रा ने बाजी मारी।
भाषण प्रतियोगिता मैं जितेंद्र यादव प्रथम, अंकित दुबे द्वतीय एवं सुजीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। वाद विवाद प्रतियोगिता मैं पक्ष मे नंद किशोर एवं विपक्ष मैं अंकिता दुबे प्रथम प्रतिभागी चुने गए।महाविद्यालय स्तर पर युवा उत्सव प्रतियोगिता मैं चयनित छात्र-छात्राये जिला स्तरीय युवा उत्सव मैं 9,10 व 11 को तिलक कॉलेज एवं शासकीय महिला महाविद्यालय कटनी मैं आयोजित होगा।इस दौरान प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय,डॉ प्रीत नेगी,डॉ प्रीति यादव,डॉ रंजना वर्मा,डॉ शैलेंद्र जाट ,अंजना पांडेय सहित महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

शेयर करें: