मंझोली में फायनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर को बाइक सवार लुटेरों ने मारी चाकू,बैग छीनकर फरार हो गए लुटेरे
जबलपुर :सिहोरा से मंझोली की तरफ जा रहे फायनेंस कम्पनी के फील्ड ऑफिसर पर बाइक सवार लुटेरों ने चाकू से हमला किया,और बैग छीनकर फरार हो गए
ये है पूरा मामला,
मामला मंझोली थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मझौली में आज दिनांक 10-4-21 की रात लगभग 00-15 बजे रत्नेश अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सैलवाड़ा थाना तेंदूखेड़ा जिला दमोह ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह उत्कर्ष स्माल फायनेंस बैंक कटनी में फील्ड आफीसर के पद पर है, वह आम जनता के लोन देता है तथा पैसों की भी वसूली करता है दिनांक 9-4-21 को अपनी नयी मोटर सायकिल एचएफ डीलक्स से सिहोरा से मझौली होकर अपने घर जा रहा था मझोली पार करके पेट्रोल पम्प के पहले तलाब के पास पहुचा रात लगभग 9-30 बजे एक पीछे से काले कलर की हीरो होण्डा मोटर सायकल से तीन लड़के उम्र लगभग 22-23 वर्ष के आये एवं उसकी चलती मोटर सायकल से चाबी निकालने का प्रयास करते हुये आगे बढ़कर उसकी मोटर सायकल के सामने अपनी मोटर सायकिल अडा दी, उसने ब्रेक मारकर गाडी रोका उसके बाद एक लड़का जिसका इकहरा बदन रंग गोरा था जो सफेद रंग की फुल बांह की शर्ट एवं जींस पेंट पहना था उसकी मोटर सायकल की चाबी छुड़ा रहा था ने चाकू से हमला कर दिया, बोला कि आप ही अनिल हैं तो उसने कहा कि मैं नहीं हॅू, फिर उनमें से दूसरा लडका जो काले कलर की फुल बांह की शर्ट तथा जींस पेंट पहने था ने उसके पेंट मे रखी पर्स के निकालने का प्रयास किया तो उसने पकड़ लिया तीसरा लड़का आसपास के आने जाने वालें लोगें को देख रहा था हुलिया एवं कपड़ा तीसरे व्यक्ति का वह नहीं देख पाया, उसी समय मझौली की ओर से एक मोटर सायकल आ रही थी जिसे देखकर उसे जमीन पर पटककर उसकी मोटर सायकल में रखे हरे रंग का बैग जिसमे उसके कपड़े एवं 6 वीं से लेकर फायनल तक की अंकसूची जाति प्रमाणपत्र परिचय पत्र, गाडी के कागजात बैक का आईडेंटी कार्ड एंव 180 रूपये नगदी थे, सामने खेत तरफ से कोई व्यक्ति टार्च जलाया तो तीनों बैग लेकर अपनी मोटर सायकल में बैठकर कटाव की ओर भाग गये। फिर वह पेट्रोल पम्प तक गया और वहां उसे 2-3 लोग मिले जिन्हें घटना की बात बताया फिर वह गुबरा चला गया था उन लोगों ने उसे चाकू से हमला कर दोनों जांघों मे दाहिने हाथ की उंगली में चोट पहुचा दी। वहीँ फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 341, 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।