जबलपुरबड़ी खबरमध्य प्रदेश

सिहोरा में शादी के चौथे दिन घर से लापता हुए युवक का जंगल में मिला शव,हत्या या आत्महत्या

 



जबलपुर :कुछ दिन पहले शादी की सहनाई से जिस घर मे खुशियां छाई थी नई नवेली दुल्हन के घर आने के बाद रस्में की जा रही थी तो वहीं अभी तक दुल्हन के हाथ की मेहंदी भी नहीं छूटी थी की युवक के मौत की खबर आ गई ,मौत भी ऐसी दर्दनाक की शव तो नहीं मिला परिजनों के हाथ सिर्फ कंकाल लगा अब ये हत्या है आत्महत्या ये सवाल अभी भी बना हुआ तो वहीँ ,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है,

युवक के जीवित अवस्था का चित्र

ये है पूरा मामला ,

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनू पिता तुलसीराम पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी गुरुजी की शादी 12 मई 2021 को कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील में हुई थी,शादी के चौथे दिन 16 मई 2021 की सुबह 10 बजे सोनू मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एम एल 0796 हीरो डीलक्स लेकर घर से निकला लेकिन वापिस नहीं लौटा परिजनों ने पूरे रिस्तेदारों के यहाँ  पता कर लिया लेकिन सोनू नहीं मिला तो 17 मई 2021 को सिहोरा थाना पहुँचकर गुम इंसान कायम करवाया गया,

 

ऐसे हुई शिनाख्त 

वहीँ पुलिस और परिजन युवक की तलाश कर ही रहे थे की आज शरदा के जंगल मे हरगढ़ समीप एक नरकंकाल मिला उससे कुछ दूरी पर एक बाइक खड़ी थी और कपड़े डले थे ,परिजन बाइक और कपड़े सोनू के बता रहे है, इसी आधार पर कंकाल की शिनाख्त तो हो गई लेकिन अभी तक युवक के मौत के राज से पर्दा नही उठ सका है, फिलहाल पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेते हुए पीएम औऱ फॉरेंसिक जांच के लिए भेजते हुए मामले की जांच जारी रखने की बात कह रही है,वहीँ जंगल में नरकंकाल मिलने की जानकारी मिलते ही टी आई खितौला जगोतिन मसराम,एसडीओपी सिहोरा श्रुतकीर्ति सोमवंशी,टी आई सिहोरा गिरीश धुर्वे सहित जबलपुर से एफएसल टीम भी मौके पर पहुँची ,

 

इनका कहना है,

वहीँ इस मामले में खितौला टी आई जगोतिन मसराम ने बताया की घटनास्थल पर बाइक ,युवक के कपड़े और पेंट के जेब मे बाइक की चावी सहित एक रस्सी ,शराब की बोटल भी पाई गई है, लेकिन ये हत्या है या आत्महत्या अभी कुछ भी कहना संभव नहीं पुलिस जांच में जुटी है ,पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की मौत कैसे हुई

 

शेयर करें: