अपराधमध्य प्रदेश

ससुराल गए थे यहाँ चोरो ने कर दिया हाथ साथ,गहनें सहित 3 लाख नगदी ले उड़े चोर 

 



जबलपुर :शहर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलंद है, एक परिवार एक दिन के लिए घर से ससुराल क्या गया,उसके घर मे सोने ,चांदी के जेवर सहित नगदी रुपये चोर चुरा ले गए,मामला  हनुमानताल थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 13-2-21 की रात्रि में विनोद भारती उम्र 29 वर्ष सुदर्शन कालोनी प्रेमसागर रोड ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिंनाक 10-2-21 की दोपहर लगभग 3-30 बजे वह अपनी पत्नी बच्चों के साथ कटनी अपनी ससुराल गया था वहीं रूका रहा दिनांक 12-2-21 की सुवह लगभग 11 बजे पड़ौस में रहने वाली चंदन बडेल की बेटी  ने फोन पर बताया कि भैया आपके घर के दरवाजे खुले हैं तो उसने अपने भाई बाबू समुद्रे को अपने घर भेजा, भाई ने बताया कि घर के सभी दरवाजे खुले हुये हैं ऐसा प्रतीत होता कि घर में चोरी हो गयी तो वह पत्नी एवं बच्चों के साथ वापस आया तो देखा कि घर एवं आलमारी के दरवाजे खुले हुये थे सामान बिखरा हुआ था आलमारी में रखे नगदी लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये एवं सोने का 1 हार, चैन, 4 अंगूठी, 1 मंगलसूत्र, 1 हाय, 4  कड़े, 2 चैन, 2 अंगूठी, 2 जोड़ी झुमकी, 2 जोड़ी   बाले, 2 जोड़ी टाप्स, तथा  चांदी की 1 करधन, 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी पायजेब, गायब थे। कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला खोलकर अंदर घुसकर एंव नगदी सहित लगभग 3 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

शेयर करें: