अपराधजबलपुर

आई.पी.एल.मैच में सट्टा लिखते दो सटोरियों से 13 लाख का हिसाब किताब सहित ,1350 रुपये जप्त 

 



जबलपुर :आई.पी.एल. का सट्टा लिखते 2 सटोरियों को पुलिस ने  रंगे हाथ  पकड़ते हुए उनके कब्जे से 7 मेाबाईल एवं नगदी 1350 रूपये तथा लाखों के हिसाब-किताब का रजिस्टर जप्त करते हए कार्यवाही की है, गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

ऐसे पकड़ में आये सटोरिया,

वहीँ नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  दीपक मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 25-4-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वंदना नगर निवासी श्याम लाल केशरवानी रानीताल नवीन टेंट हाउस की गली में रहने वाले अपने ससुर लक्ष्मीकांत केशरवानी के घर पर अपने दोस्त मनीष केशरवानी के साथ मिलकर मोबाईल पर देखकर चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच चेन्नई सुपर किंग्स वर्सिस रायल चैलेंजर बैगलूर पर पैसों का दांव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्राच एवं थाना लार्डगंज पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये मकान में दबिश दी गयी जहां पर 2 व्यक्ति मोबाईल पर देखकर कुछ लिखते दिखे, नाम पता पूछने पर अपने नाम मनीष केशरवानी उर्फ मनीष गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी न्यू जगदम्बा कालोनी, एवं श्यामलाल केशरवानी उम्र 45 वर्ष निवासी वंदना नगर बताये, मोबाईल के स्पीकर में क्रिकेट के सट्टे के रेट की आवाज स्पष्ट सुनाई पड रही थी, रजिस्टर में भी कोडवर्ड मे आज का 1 घंटे कां लगभग 4 लाख रूपये का हिसाब किताब लिखा मिला, पूछताछ पर दोनों ने क्रिकेट लाईन गुरू एैप मोबाईल पर डाउनलोड कर सट्टा खिलाना स्वीकार किये कब्जे से 2 एनराईड मोबाईल, 5 कीपैड मोबाईल, एवं नगद 1350 रूपये तथा 1 रजिस्टर जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना लार्डगंज में धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका* – क्रिकेट का सट्टा खिलाते 2 सटोरियों को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक आरक्षक बृजेंद्र कसाना, दीपक तिवारी, आरक्षक बीरबल, मोहित उपाध्याय, नितिन मिश्रा, नीरज तिवारी थाना लार्डगंज के उप निरीक्षक अनिल मिश्रा एवं सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटव की सराहनीय भूमिका रही।

शेयर करें: