ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

आईजी ने कोरोना को लेकर अधिकारियों से कही ये बात 

 



जबलपुर :लॉक डाउन के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के मनोबल बढ़ाते हुए  आईजी भगवत सिंह चौहान ने कहा की सावधानी की जरूरत है ,कोरोना से डरना नहीं है बल्कि सावधानी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना है,

शहर भृमण पर निकले थे  ,

वहीँ पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर के साथ आज संयुक्त भ्रमण कर चैंकिंग प्वाईट ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बढाया मनोबल तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 6 दिन से जबलपुर जिले की नगर निगम सीमा के अंदर लाॅकडाउन किया गया है। आदेश का कडाई से पालन कराने हेतु ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने हेतु आज दिनाॅक 15-4-2021 को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर  भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) बड़ी ओमती, छोटी ओमती, घमापुर चैक, भानतलैया सिंधी कैंप, रद्दी चौकी का संयुक्त भ्रमण करते हुये अधारताल तिराहा पहुंचे, रास्ते में पड़ने वाले सभी चैकिंग प्वाईटों पर रूक कर गुजर रहे लोगेंा से पूछताछ की तथा ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से चर्चा करते हुये कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, सिर्फ सावधानी बरतना है आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, पूरा पुलिस विभाग आपके साथ है। ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखे, हर आधा-एक घंटे में सैनेटाईजर का उपयोग करें एवं साबुन से हाथ धोयें, गर्म पानी का गरारा करें एवं गर्म पानी पियें, कभी भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो निःसंकोच बतायें।

शेयर करें: