सिहोरा में पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला पति गिरफ्तार
जबलपुर :एक तरफ पूरे प्रदेश में महिला के सम्मान की अलख जगाई जा रही है, पुलिस प्रशासन के साथ सामाजिक संस्था भी समाज को महिला के सम्मान के प्रति लोगों को जगाने का प्रयास कर रहे है ,तो वहीं सिहोरा में महिला को जिंदा जलाने के काम हो रहा है, मामला सिहोरा के लमकना का है जहाँ पर एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग के हवााले कर दिया,
ये है पूरा मामला,
थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे ने बताया कि ग्राम लमकना मे महिला के आग से जलने एवं उपचार हेतु मोहनलाल हरगोविन्द दास अस्पताल राइट टाउन मे भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुची पुलिस को श्रीमती प्रियंका पटैल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लमकना ने बताया कि उसकी शादी फरवरी वर्ष 2018 में सुशील पटैल के साथ हुयी है उसका एक बेटा लगभग ढेड़ वर्ष का है दिनांक 18-1-21 की दोपहर लगभग 12 बजे बेटे ओम को नहलाकर कपड़े पहना रही थी उसी समय पति सुशील खेत से घर आये और उससे पानी मांगने लगे तो उसने कहा कि लड़का रो रहा है कपड़े पहना रही हॅूं 2 मिनिट रूको इसी बात पर गुस्से में आकर उसके पति सुशील गाली गलोज कर हाथ मुक्कांं से मारपीट करने लगा तथा ड्रम के ऊपर एक शीशी में रखा पेट्रोल उठाकर लाया और उसके ऊपर डाल दिया तथा माचिस जलाकर आग लगा दिया वह चिल्लाई और भागते हुये जेठानी गौरा बाई के घर गई तब जेठानी गौरा बाई ने आग बुझाई और एलोविरा लगायी, आवाज सुनकर बस्ती के लोग आ गये बस्ती वालों के कहने पर उसके पति सुशील ने उसके पिता जगदीश पटैल को फोन किया लगभग डेढ़ घण्टे बाद उसके जीजा संदीप पटैल आये और 108 एम्बुलेंस के सूचना दिये, उसके जीजा संदीप एवं उसकी दीदी अपनी गाड़ी से उसे शासकीय अस्पताल सिहोरा ले गये डाक्टर ने देखने के बाद जबलपुर रेफर कर दिया उसके पिता जगदीश पटैल, जीजा एंव दीदी ने उसे उपचार हेतु मोहनलाल हरगोविन्ददास हास्पिटल में भर्ती करवाया है उसके पति सुशील पटैल ने पेट्रोल डालकर खत्म करने की नियत से आग लगायी जिससे उसके चेहरे दोनों हाथ , गला, सीना , पेट दोनों हाथ के पंजे जल गये हैं रिपोर्ट पर धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पति सुशील पटेल उम्र 30 वर्ष को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये प्रकरण विवेचना मे लिया गया।