जबलपुरमध्य प्रदेशराजनीति

पर्यवेक्षक की परीक्षा में कितने पास,टिकट के दावेदारों ने दिखाया दमखम



ज़बलपुर/सिहोरा:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एंव विधायक कुलदीप सिंह राठौर सिहोरा पहुंचे। उनके समक्ष सिहोरा विधानसभा के अनेक कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने काे लेकर अपनी-अपनी दावेदारी जताई। इस बीच चुनाव पर्यवेक्षक ने योग्य उम्मीदवारों को सामने लाने के लिए कार्यकर्ताओं को टटोला। एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से रायशुमारी भी की।

उन्होंने प्रेसवार्ता कर दावा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी में लिए जबरदस्त उत्साह है। रायशुमारी के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं आए हैं, जिन्हें देखकर पता चल रहा है कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में जबरदस्त उत्साह है। इस सीट पर दावेदारों की ज्यादा संख्या इस बात का सूचक है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत रही है, क्योंकि हारने के लिए तो कोई अपना दावा पेश नहीं करता है।

*सभी दावेदारों ने विधानसभा सिहोरा जिताने का लिया संकल्प*

होटल यशराज खितौला में बिहारी पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सिहोरा के संयोजन में सिहोरा विधानसभा स्तरीय कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर रायशुमारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केंद्रीय पर्यवेक्षक कुलदीप सिंह राठौर जबलपुर जिले के प्रभारी सुनील जैन जबलपुर जिले के सह प्रभारी विभास जैन जिला के कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष निलेश जैन जिला संगठन मंत्री राजकिशोर पटेल और लगभग 2000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधानसभा सिहोरा के सभी दावेदारों से एवं कांग्रेस पार्टी के विधानसभा सिहोरा के कार्यकर्ताओं से चर्चा रायशुमारी की गई जिसमें सभी दावेदारों ने एक स्वर से संकल्प लिया कि टिकट किसी भी को मिले हम सभी दावेदार एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर सिहोरा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करेंगे ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

*यह रहे उपस्थित*

सुश्री कौशल्या गोटिया पूर्व राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन पूर्व विधायक नित्यनिरंजन खंपरीया पूर्व विधायक नन्हेंलाल धुर्वे विनोद श्रीवास्तव एकता ठाकुर डॉक्टर संजीव वरकडे सुश्री रुक्मणी गोटिया मुन्ना सिंह मरावी श्रीमती जमुना मरावी श्रीमती प्रीति ठाकुर श्रीमती दुर्गा धुर्वे अशोक गोटिया ब्लॉक सिहोरा के प्रभारी लोकेश मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेस जन केशव मिश्रा सुबोध पांडे एडवोकेट राजकुमार तिवारी अशोक खरे श्याम शुक्ला पार्षद राजेश चौबे पार्षद आलोक पांडे पार्षद रमेश पटेल पार्षद अरशद खान पार्षद ममता गोटिया रघुनाथ पटेल सुशील पांडे चंद्रभान चंद्रभान उर्मालिया कुंडम ब्लॉक अध्यक्ष भवानी सिंह साहू गोसलपुर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद पटेल पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबा कुरेशी अमोल चौरसिया पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण पाठक पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव प्रकाश कुररिया घनश्याम भैया राजेश पटेल पूर्व पार्षद दिलीप जैन आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे

शेयर करें: