गोसलपुर थाना को मिली नए भवन की सौगात,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया लोकार्पण
फोटो (उमेश विश्वकर्मा सिहोरा)
जबलपुर:सिहोरा अनुभाग के गोसलपुर में नवीन थाना भवन का आज ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लोकार्पण किया,वे आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे के लगभग गोसलपुर पहुँचे जहाँ पर उन्होंने फीता काटकर थाना के नए भवन का लोकार्पण करते हुए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी भेंट की ,
गोसलपुर थाना को मिली नए भवन की सौगात
आज दिनाॅक 27-1-21 को थाना गोसलपुर के नये थाना भवन का लोकार्पण डाॅ. नरोत्तम मिश्र मंत्री मध्य प्रदेश शासन गृह, जेल, संसदीय कार्य विधि एवं विधायी कार्य विभाग के द्वारा किया गया इस अवसर पर विधायक सिंहोरा नंदनी मरावी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी (भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) सहित भाजपा नेता युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पांडे,पुष्पराज बघेल,राजमणि बघेल,सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थिति में किया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्य योजना आयोग, मध्य प्रदेश द्वारा पुलिस विभाग के लिये वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20, हेतु 34 शहरी थाने, 220 अर्धशहरी/ग्रामीण थाने, 199 पुलिस चैकियाॅ कुल 453 भवनों के निर्माण लागत राशि रूपये 38018.46 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।अर्धशहरी थाना भवन गोसलपुर जिला जबलपुर का निर्माण कार्य 113.86 लाख राशि से 5782 वर्गफीट क्षेत्रफल मे किया गया है।
थाना भवन का कार्य 2 फ्लोर में किया गया है। भूतल में थाना प्रभारी के लिये विश्राम कक्ष मय टायलेट बनाया गया है, साथ ही आर्मोरी, मालखाना, लाॅकअप, चाईल्ड हैल्प लाईन कक्ष, पुरूष-महिला टायलेट, के साथ-साथ भव्य प्रवेश द्वार मय पोर्च भवन केा खूबसूरत बनाता है ।
थाना भवन के प्रथम तल मे महिला एवं पुरूष बैरेक, अलग, अलग टायलेट के साथ बनाया गया है, साथ ही कानफ्रेंस हाॅल, सी.सी.टी.एन.एस. सर्वर रूम, वायरलैस रूम का निमार्ण किया गया है।
नये थाना भवन के लोकार्पण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल, म.प्र. पुलिस हाउसिंग बोर्ड के परियोजना यंत्री व्ही.के. तिवारी, सहायक यंत्री आर.के. हल्दकार, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल अशोक तिवारी थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी, टी आई सिहोरा गिरीश धुर्वे ,टी आई खितौला जगोतिन मसराम, रक्षित निरीक्षक सौरव तिवारी एवं क्षेत्रिय गणमान्य नागरिक तथा थाना गोसलपुर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।