ख़ास ख़बरमध्य प्रदेश

हिन्दू सेवा परिषद ने एसपी को भेंट किये फेस शील्ड सहित मास्क 

 



जबलपुर :हिन्दु सेवा परिषद ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर को 500 फेस शील्ड एवं 500 मास्क प्रदाय किये ,

ये थे मौजूद ,

आज दोपहर 1 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हिंदू सेवा परिषद के अतुल जेसवानी, सौरभ जेैन,  धीरज ज्ञानचंदानी, शेखर कुकरेजा,  करन परसवानी,  निखिल कनोजिया एवं बंटी के द्वारा फ्रंट लाईन में काम कर रहे पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु 500 मास्क एवं 500 फेस शील्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शिवेश सिंह बघेल को रक्षित निरीक्षक  सौरभ तिवारी की उपस्थिति में प्रदाय किये।

शेयर करें: