तांडव को लेकर हिन्दू धर्मसेना ने सौपा ज्ञापन ,फ़िल्म निर्माता निर्देशक के खिलाप एफआईआर दर्ज करने की मांग
जबलपुर :बेब सीरीज तांडव को लेकर हिन्दू धर्मसेना उग्र हो गई है, सोमवार के दिन हिदू धर्मसेना ने केंट सीएसपी को ज्ञापन सौपते हुए ,फ़िल्म निर्माता निर्देशक के खिलाप एफआईआर दर्ज करने की मांग की
आपत्तिजनक तांडव पर हिन्दू धर्मसेना ने जताई आपत्ति
हिन्दू धर्मसेना ने आपत्तिजनक बेब सीरियल तांडव को लेकर केंट थाने में किया हंगामा-आज शाम 6 बजे हिन्दू धर्मसेना ने हिन्दू देवताओं को अपमानित करने,साम्प्रदायिकता को भड़काने व देश की एकता को खण्डित करने का प्रयास करने वाले बेब सीरीज तांडव का विरोध करते हुए केंट थाने में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए केंट c s p भावना मरावी व t i विजय तिवारी को आपत्तिजनक बेब सीरीज के निर्माता व अभिनेता व इस घोर आपत्तिजनक बेब सीरीज के निर्माण में शामिल सभी जिम्मेदार लोगों पर गम्भीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की c s p व केंट t i ने जांच कर मुकदमा कायम करने का आश्वासन दिया हिन्दू धर्मसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा की देश का हिन्दू अब जाग रहा है वह लोग सावधान हो जाये जो विदेशी फंडिंग द्वारा इस प्रकार हमारे युवाओं को भृमित व हिन्दू देवी देवताओ पर श्रद्धा खत्म करने के लिए फिल्मे,बेब सीरीज,विज्ञापनों में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ा रहे हैं देश के हिन्दू अब यह सब बर्दास्त नही करेंगे अब सड़को पर पूरा हिन्दू समाज उतरकर धर्मविरोधी व राष्ट्रविरोधी सभी षड्यंत्रो का विरोध करेगा इस अवसर पर धर्मसेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, नीरज राजपूत, अविनास सुखदान, शिवा विश्वकर्मा, शिवनंदन पटेल,शानू शुक्रवारे,अंकित जाटव,परमदीप,सुजल जायसवाल, ऋषि महावर,अमन महावर उपस्थित रहे,