हेल्बेज ने किया किसानों का जीना हराम,धूल से हो रही फसलें नस्ट
जबलपुर :जय जवान जय किसान के नारे तो सभी देते आये है लेकिन जमीनी हकीकत अभी भी कुछ और ही है, आज भी न जाने कितने गरीब किसानों को प्रताड़ित और परेसान होना पड़ता है,जिनकी मदद करने कोई आंगे नहीँ आता ,हम बात कर रहे है जबलपुर जिले की जहाँ पर एक रसूखदार क्रेसर संचालक की मनमानी भरी धूल से किसानों की फसलें नस्ट होती रहीं और जिम्मेदार तमाशबीन बने रहे मामला मंझोली तहसील के ग्राम पंचायत दिनारी खमरिया का है जहाँ पर स्तिथ हेल्बेज कंपनी द्वारा लगाए गए क्रेसर की धुंध से अगल बगल लगी किसानों की फसलें नस्ट हो रही है,लेकिन इस रसूखदार पर कार्यवाही करने की प्रशासन के पास फुर्सत ही नहीं है,न ही इन किसानों की मदद करने कोई आंगे आ रहा है,