बड़ी खबरमध्य प्रदेश

आकाशीय बिजली गिरने से हवलदार की मौत 

 



जबलपुर :आकाशीय बिजली गिरने से एक हवलदार की मौत हो गई ,मामला गोराबाजार थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना  गोराबाजार में आज दिनॉक 9-5-21 को सूबेदार मेजर संदीप कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी  टाईप 1 खमरिया हाल एमटीआर आर सिग्नलस ने सूचना दी कि वह एमटीआर में सुबेदार मेजर के पद पर पदस्थ है हवलदार मोसाली चेरूउ बी. मद्दाह  उम्र 42 वर्ष  लेह लद्दाक मे पदस्थ  उसके अधीन हवलदार मोसाली चेरूउबीमद्दाह जे.सी.ओ. में ट्रेनिंग करने वन एमटीआर सैंटर आया था, दिनॉक 8-5-21 को शाम 4 बजे अचानक तेज आंधीपानी आने लगा, तथा आकाश बिजली तडकने लगी उसी समय संमय बैरिक मे प्रशिक्षार्थी हलवदार रामसिंह, रमेश, सी.क्य.एम.एच.एल. मरन, सी.एच.एम. राजू, प्रशिक्षण स्थल में जा रहे थे,  तेज आंधी पानी एवं बिजली तडकन को देखकर कुछ प्रशिक्षाथी बैरिक मे चले गये, तथा हवलदार मोसाली चेरूउ बी. मद्दाह पास के सायकिल स्टैण्ड के पास छिप गया था जो आकाशीय बिजली गिरने से बेहोश होकर गिर गया, जिसे अन्य प्रशिक्षार्थी मिलेट्री अस्पताल ले गये जिसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया

शेयर करें: