जरा हटकेमध्य प्रदेश

फैक्ट्रियों के ओभरलोड वाहनों की धूल से परेसान हरगढ़ वासी 

 



 

जबलपुर/सिहोरा :जिन फेक्ट्रियो को लोगों के रोजगार के लिए लगाया गया था अब वो लोगों को बीमारी भी परोस रहीं है, नियम कानून तो इनके लिए मजाक बनकर रह गए है, न तो सड़क में पानी का छिड़काव किया जाता है न ही ओभरलोड वाहनों पर नकेल कसी जा रही है ,नतीजन हरगढ़ वासियों सहित इन फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों की नाक में धूल के माध्यम से स्वास सबंधी रोग दिनोदिन बढ़ रहे है, वैसे तो पहले इन्हीं फैक्ट्रियों के मलबे को हिरन नदी में के पानी मे मिलने के मामले प्रकाश में आ चुके है, लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही न होने की बजह से आज ग्राम वासी धूल से परेसान है,

ओभरलोड हाईवा से परेसान लोग

औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ में संचालित उद्योगों के बेलगाम वाहनों ने ग्राम वासियों का जीना मुश्किल कर रखा है बताया जाता है कि दिन रात भाग रहे ओवरलोड वाहनों से उड़ते धूल के गुब्बार लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं ग्रामीणों की मानें तो ग्राम वासियों ने अनेकों बार खनिज प्लांट संचालकों से डस्ट से निजात दिलाने पानी के छिड़काव की मांग की किंतु प्लांट संचालक मनमानी करते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य से लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जा रही लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत हरगढ़ नेे प्रतिदिन सुबह एवं शाम पानी का छिड़काव करने का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित कर कलेक्टर जबलपुर को प्रेषित कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है

 

शेयर करें: