अपराधकटनीमध्य प्रदेश

ससुराल से उधार लाया था दुकान खोलने के लिए 5 लाख रुपये



कटनी/ स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव);, थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया में विगत रात्रि एक चोरी की अजीबो गरीब घटना सामने आई है। परिवार गहरी नींद में सोता रहा और बगल वाले कमरे में सेंध लगाकर कर पेटी में रखे नगद 5 लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर लेकर चोर चंपत हो गए। बताया जाता है कि परिवार का मुखिया अपनी ससुराल से ससुराल की जमीन बिकने के बाद 5 लाख रुपए नगद उधर में लेकर आया था। जिससे वह कपड़े की दुकान खोलना चाहता था ।
चोरों ने यही रुपए पार कर दिए।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि ग्राम कौड़िया निवासी विदेह बर्मन पिता महेंद्र बर्मन ने शिकायत करते हुए कहा की 14 सितंबर की रात पूरा परिवार एक कमरे में गहरी नींद में सो रहा था। इसी दौरान रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बगल वाले कमरे के पिछले हिस्से में सेंध लगाकर चोर अंदर घुसे और पेटी में रखे नगद 5 लाख रुपए एवं सोने चांदी के कुछ जेवर लेकर चंपत हो गए।
पीड़ित विदेह ने बताया कि वह अपनी ससुराल से 5 लाख रुपए ससुराल की जमीन बिकने के बाद उधर में लेकर आया था। वह इन पैसों से अपने गांव में कपड़े की दुकान खोलना चाहता था। पिछले 15 दिनों से उसने पेटी में 5 लाख रुपए संभाल कर रखे हुए थे।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

डेरे वालों के यहां पहुँची पुलिस की पूछताछ-
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि कौड़िया चोरी मामले की गुत्थी सुलझाने पुलिस के द्वारा विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।
रविवार को चोरी घटना स्थल के आसपास के निवासरत लोगो व गांव के ग्रामीणों से पूछताछ की।साथ ही
कौड़िया बाहर से आकर डेरा जमाये लोगो के यहां भी सर्चिंग की गई।
जल्द ही कौड़िया चोरी मामले का पर्दापश किया जाएगा।

शेयर करें: