गोसलपुर में दो पक्षों के बीच जमीनी जंग,जमकर बरसी लाठियां
जबलपुर :दो पक्षों के बीच जमीनी जंग येेसी छिड़ी की देखते ही देखते लाठियां डंडे बरसने लगे मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में आज 20-5-21 को ज्ञान सिंह भूमिया उम्र 34 पवर्ष निपवासी गांधीग्राम बुढागर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके चाचा का लडका शिवम भूमिया अपने धर के सामने बांउड्री बना करा था आज दोपहर 12-30 बजे पडेस का बेसा राम भूमिया उसके चाचा के लडके शिवम भूमिया के पास आकर कहने लगा यह जमीन हमारी है यहॉ बाउंड्री क्यों बना रहे हो, जिससे शिवम भूमिया ने कहा अपनी जमीन मे बनवा रहा हूॅ, इसी बात पर बेसा राम एवं बेसाराम का लडका जीवन लाल गालीगलौज करने लगे, उसने गालीगलौज करने से मना किया तो दोनो ने लाठी से हमला कर उसके एवं शिवम के सिर , हाथ, पैरो मे चोटें पहुंचा दी तथा दोनो जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गयें। वहीं बेसा भूमिया उम्र 54 वर्ष निवासी गांधीग्राम बुढागर ने रिपेर्ट दर्ज करायी कि पडोस का शिब्बू भूमिया उसके घर के बाजू से पत्थर खोदकर बाउड्री बनवा रहा था, जिसे घर के बाजू से पत्थर खोदने को मना किया तो शिब्बू भूमिया, रंगा भूमिया, शंकर भूमिया, प्रकाश भूमिया गालीगलौज करने लगे उसने गालीगलौज करने से मना किया तो चारो ने उस पर एवं बीच बचाव करने आये उसके बेटे जीवनलाल एवं बेटी पर लकडी से हमला कर तीनों के सिर, हाथ पैरो में चोटें पहुंचा दी सभी जान से मारने की धमकी दे रहे थे। दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर धारा 294,323,324,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।